शायर मुनव्वर राना ने लव जिहाद मामले में आज भारतीय जनता पार्टी को घेरने की कोशिश की है. एक के बाद एक की गयी कई ट्वीट करके उन्होंने मांग की है कि भारतीय जनता पार्टी के नेता जिन्होंने दूसरे धर्मों में शादी है उन पर सबसे पहले कार्रवाई होनी चाहिए. मुन्नवर राणा ने यह टिप्पणी तब की जब उत्तर प्रदेश , मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में लव जिहाद पर कानून बनाने की घोषणा के बाद की है.
इस पर बने क़ानून को हम समर्थन इस शर्त पर देते हैं कि इसकी शुरुआत पहले केंद्र सरकार में बैठे 2 बड़े 'ल.जिहादियों' से की जाए ताकि बाद में 2 मुस्लिम लड़कियों के निकाह उनसे हो सके, और जिन भी भाजपा नेता या उनके परिवार के लोगों ने गैर-धर्म में शादियां की हैं उन पर भी कार्रवाई हो।
(2/2)— Munawwar Rana (@MunawwarRana) November 22, 2020
मुनव्वर राना ने एक के बाद एक ट्वीट में कहा, यूं तो लव जिहाद सिर्फ एक जुमला है, जो समाज में नफरत फैलाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. लव जिहाद से सबसे ज्यादा नुकसान मुस्लिम लड़कियों को होता है. लड़के कहीं और शादी कर लेते हैं.
यूं तो लव जिहाद सिर्फ़ एक जुमला है जो समाज में नफरत फैलाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
इससे सबसे ज़्यादा नुक़सान तो मुस्लिम लड़कियों का ही होता है क्योंकि लड़के कहीं और शादी कर लेते हैं।(1/2)
— Munawwar Rana (@MunawwarRana) November 22, 2020
एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा, इस पर बने कानून को हम समर्थन इस शर्त पर देते हैं कि इसकी शुरुआत पहले केंद्र सरकार में बैठे दो बड़े लव जिहादियों से की जाए, ताकि बाद में दो मुस्लिम लड़कियों के निकाह उनसे हो सकें और जिन भी BJP नेता या उनके परिवार के लोगों ने गैर-धर्म में शादियां की हैं उन पर भी कार्रवाई हो.
Also Read: Kisan Vikas Patra : सरकार की इस स्कीम से आपका पैसा हो जायेगा डबल, निवेश में कोई खतरा नहीं
अपने ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, लव जिहाद शब्द किसी जाहिल व्यक्ति ने बनाया है.इस शब्द को बनाने वाले व्यक्ति को इस शब्द का अर्थ ही नहीं पता. इसे जिहाद का मतलब ही नहीं पता. इस शब्द का इस्तेमाल मुस्लिमों को बदनाम करने के लिए किया जाता है. जिहाद का अर्थ खुद पर काबू पाना है. लव जिहाद का कोई अर्थ नहीं निकलता है.