UP News: नगर निकायों का कार्यकाल समाप्त, प्रशासक संभालेंगे जिम्मेदारी, सभी जिलों को जारी किया गया आदेश

प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात ने शासनादेश में कहा गया है कि अधिकांश नगर निकायों में चुनाव के बाद 12 दिसम्बर 2017 को शपथ ग्रहण कराये गये थे और निकायों के बोर्ड का कार्यकाल पांच वर्ष निर्धारित है. इस कारण जिले में जिन निकायों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है, उनकी अंतरिम व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.

By Sanjay Singh | December 13, 2022 8:26 PM
an image

Lucknow: उत्तर प्रदेश सरकार ने नगर निकाय चुनाव में हो रही देरी को देखते हुए निकायों में प्रशासकों की नियुक्ति का निर्णय किया है. नगर निकायों में चुने हुए जनप्रतिनिधियों का कार्यकाल समाप्त होने के बाद सरकार ने यह फैसला किया गया है.

प्रशासकों की नियुक्ति का फैसला

इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है. नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने प्रदेश के सभी डीएम को पत्र लिखकर इस संबंध में आदेश दिए हैं. नगर निकाय चुनाव समय पर नहीं होने के कारण प्रशासकों की नियुक्ति का फैसला किया गया है.

निकायों में 12 दिसम्बर 2017 को कराये गये थे शपथ ग्रहण

प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात ने शासनादेश में कहा गया है कि अधिकांश नगर निकायों में चुनाव के बाद 12 दिसम्बर 2017 को शपथ ग्रहण कराये गये थे और निकायों के बोर्ड का कार्यकाल पांच वर्ष निर्धारित है. इस कारण जिले में जिन निकायों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है, उनकी अंतरिम व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.

शपथ ग्रहण की तारीख के बाद पहली बैठक से होगी गणना

पत्र में कहा गया है कि निकायों की कार्यावधि के बाद नगर आयुक्त, नगर निगम तथा अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत को निकायों के कार्य संचालन का दायित्व सौंप दिया जाए. निकायों की कार्यावधि की गणना उनके गठन के पश्चात शपथ ग्रहण की तिथि के बाद प्रथम बैठक की तिथि से की जाएगी.

कार्यकारिणी समिति देगी परामर्श

निकाय की कार्यकारिणी समिति बहुमत द्वारा नगर आयुक्तों या अधिशासी अधिकारियों को परामर्श दे सकेंगी एवं यह समिति नागरिकों के लिए दी जाने वाली नागरिक सुविधाओं का पर्यवेक्षण भी करेंगी.

Also Read: UP Nikay Chunav: अधिसूचना पर लगी रोक जारी, हाईकोर्ट में सरकार ने एक दिन का मांगा वक्त, कल फिर होगी सुनवाई
निकाय चुनाव प्रक्रिया पूरी होने में अभी लगेगा वक्त

दरअसल निकाय चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने और नगर निकायों के गठन होने में अभी कम से कम एक महीने से अधिक का समय लग सकता है. ऐसे में नगर निकायों का कार्य प्रभावित न होने पाए इसलिए शासन ने सभी जिलाधिकारियों को उन निकायों प्रशासक नियुक्त करने के निर्देश दिए हैं, जिन निकायों में महापौर या अध्यक्ष का कार्यकाल खत्म हो गया है.

Exit mobile version