21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gorakhpur News: खिचड़ी मेले को लेकर नगर निगम ने की तैयारी तेज, जगह-जगह पर लगेंगे स्वागत द्वार

Gorakhpur News: गोरखपुर में मकर संक्रांति में लगने वाले खिचड़ी मेले को लेकर गोरखनाथ मंदिर में नगर निगम प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है. खिचड़ी मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था को लेकर नगर निगम तेजी से काम कर रहा है.

Gorakhpur News: गोरखपुर में मकर संक्रांति में लगने वाले खिचड़ी मेले को लेकर गोरखनाथ मंदिर में नगर निगम प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है. खिचड़ी मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था को लेकर नगर निगम तेजी से काम कर रहा है.

नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने की बैठक

नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को कोई दिक्कतों का सामना न करना पड़े इसको लेकर उन्होंने अभियंताओं और अफसरों के साथ बैठक की और सब को अलग अलग काम की जिम्मेदारी दी है. बता दें गोरखपुर में मकर संक्रांति में लगने वाले मेले में गोरखपुर ही नहीं पूर्वांचल ,उत्तर प्रदेश सहित देश और नेपाल से  काफी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने और मेले का लुफ्त उठाने आते हैं.

मेला परिसर मेंम लगाए जाएंगे 35 सीसीटीवी कैमरे 
Undefined
Gorakhpur news: खिचड़ी मेले को लेकर नगर निगम ने की तैयारी तेज, जगह-जगह पर लगेंगे स्वागत द्वार 4

इस बार मेला परिसर में आने वाले लोगों को फ्री वाईफाई और मंदिर की ओर से जाने वाले सभी रास्ते पर स्वागत द्वार बनवाने की जिम्मेदारी अपर नगर आयुक्त को दी गई है. गैस हीटर व अलाव की व्यवस्था कराने की जिम्मेदारी मुख्य अभियंता संजय चौहान के पास रहेगी. मेला परिसर में 35 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. साथ ही बैरिकेट्ड की व्यवस्था भी की जाएगी. इसकी जिम्मेदारी अवर अभियंता अवनीश भारती को दी गई है.

शहर  में सफाई कार्य जारी
Undefined
Gorakhpur news: खिचड़ी मेले को लेकर नगर निगम ने की तैयारी तेज, जगह-जगह पर लगेंगे स्वागत द्वार 5

नगर निगम ने सभी रैन बसेरों की व्यवस्था दुरुस्त करने के साथ ही सफाई, लाइट, रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन पर सफाई, वाहन स्टैंड बनाना मोबाइल टॉयलेट, पीने के पानी की समुचित व्यवस्था, मंदिर की ओर जाने वाले रास्तों की मरम्मत, नालों पर स्लैब रखवाना सहित पूरी व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी अलग-अलग अभियंताओं को दी गई है. इतना ही नहीं सड़क के किनारे की दीवारों पर पेंटिंग, रैन बसेरों की पूरी जानकारी, मेले में प्रदर्शनी, रैन बसेरा संचालकों के नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करने की जिम्मेदारी भी अलग-अलग अभियंताओं को दी गई है.

जगह-जगह पर रैन बसेरा सहित लाइटिंग की पूरी व्यवस्था
Undefined
Gorakhpur news: खिचड़ी मेले को लेकर नगर निगम ने की तैयारी तेज, जगह-जगह पर लगेंगे स्वागत द्वार 6

नगर निगम मकर संक्रांति में आने वाले श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत ना हो इसके लिए महानगर में पूरी व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त कर रहा है. साथ ही बाहर से आने वाले लोगों को कोई असुविधा ना हो उसके लिए जगह जगह पर रैन बसेरा सहित लाइटिंग की पूरी व्यवस्था कर रहा है .बताते चलें मकर संक्रांति के दिन से गोरखनाथ मंदिर परिसर में लगने वाला मेला एक महीने तक चलता है जिसमें पूर्वांचल ,उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश से और नेपाल से भी लोग यहां आते हैं.

रिपोर्ट –कुमार प्रदीप ,गोरखपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें