Gorakhpur News: नगर निगम गोरखपुर का सृजन दिवस मनाने की कर रहा तैयारी, जानें पूरी डिटेल्स

Gorakhpur News: गोरखपुर में 14 जनवरी को शहर का सृजन दिवस मनाया जाएगा. जिसको लेकर नगर निगम द्वारा तैयारी तेजी से की जा रही है. गोरखपुर के सृजन की वास्तविक तिथि को लेकर काफी मंथन किया जा रहा है. जिसको लेकर मेयर सीताराम जायसवाल, नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने मीडियाकर्मी, समाज सेवी के साथ बैठक की.

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2022 2:35 PM

Gorakhpur News:  गोरखपुर में 14 जनवरी को शहर का सृजन दिवस मनाया जाएगा. जिसको लेकर नगर निगम द्वारा तैयारी तेजी से की जा रही है. गोरखपुर के सृजन की वास्तविक तिथि को लेकर काफी मंथन किया जा रहा है. जिसको लेकर मेयर सीताराम जायसवाल, नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने मीडियाकर्मी, शिक्षा, समाज सेवी, संगठनों समेत विभिन्न वर्ग के लोगों के साथ बैठक की. जिसमें सृजन दिवस को लेकर चर्चा हुई. जिसमें अधिकतर लोगों ने अपनी अपनी राय दी.

महापौर सीताराम जायसवाल ने क्या कहा

महापौर सीताराम जायसवाल और नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने 20 दिसंबर को एक बैठक करने का निर्णय लिया है. जयसवाल ने लोगों से अपील की है कि गोरखपुर के सृजन को लेकर प्रमाणित दस्तावेज दें. नगर निगम ने सृजन दिवस के दिन महानगर के पार्कों और प्रमुख स्थानों पर इसे मनाएगा. जिसको लेकर नगर निगम के कर्मचारी और अधिकारी तैयारी में लग गए हैं. शहर के इतिहास से लेकर कई कार्यक्रम भी कराएगा.

Gorakhpur news: नगर निगम गोरखपुर का सृजन दिवस मनाने की कर रहा तैयारी, जानें पूरी डिटेल्स 2
20 दिसंबर को होगी बैठक

नगर आयुक्त अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि गोरखपुर के सृजन दिवस को लेकर साक्ष्य सहित 20 दिसंबर को शाम 4:00 बजे नगर निगम सभागार में एक बैठक की जाएगी. जिसके बाद इस पर निर्णय ले लिया जाएगा.

रिपोर्टर –कुमार प्रदीप, गोरखपुर

Next Article

Exit mobile version