Agra News: करोड़ों रुपये के ई टॉयलेट हुए कूड़ा, कंपनी को नगर निगम ने जारी किया नोटिस, भुगतान पर लगाई रोक
नगर निगम की स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत जिले में 8 प्रमुख स्थानों पर ई टॉयलेट बनाने का टेंडर निकाला गया था. यह टेंडर स्मार्ट टेक कंपनी को मिला था. कंपनी ने अप्रैल 2019 में पहला e-toilet आगरा में बनाया था.
Agra News: आगरा में करोड़ों रुपये की लागत से बनाए गए e-toilet पूरी तरह से कंडम हो चुके हैं. ऐसे में नगर निगम ने ई टॉयलेट बनाने वाली कंपनी को कानूनी नोटिस जारी किया है और उसके भुगतान पर रोक लगा दी है. इसके साथ ही कंपनी को ब्लैक लिस्ट भी कर दिया गया है. कंपनी अब देश में किसी भी नगर निगम के कार्य में सहभागिता नहीं ले पाएगी.
नगर निगम की स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत जिले में 8 प्रमुख स्थानों पर ई टॉयलेट बनाने का टेंडर निकाला गया था. यह टेंडर स्मार्ट टेक कंपनी को मिला था. कंपनी ने अप्रैल 2019 में पहला e-toilet आगरा में बनाया था. इसके बाद अन्य 7 स्थानों पर भी कंपनी ने टॉयलेट बनाने का काम पूरा किया. इन सभी टॉयलेट को बनाने में करीब 3 करोड़ 42 लाख रुपये की लागत आई थी.
महापौर नवीन जैन ने जानकारी दी कि नगर निगम द्वारा भीड़भाड़ वाले इलाकों को ध्यान में रखते हुए जलकल भूमि, ताजगंज में जेपी होटल के पीछे पुलिस चौकी के पास, एडीए पार्क के पास 100 फुटा रोड पर, ट्राइडेंट होटल तिराहे पर, बसई मंडी के पास अमर होटल के निकट, ताजमहल के पूर्वी और पश्चिमी गेटों के पास ए टॉयलेट बनाने का काम किया गया था. यह सभी टॉयलेट स्मार्ट टेक कंपनी द्वारा बनाए गए थे. इन टॉयलेट में 5 रुपये का कॉइन डालकर इसका प्रयोग किया जा सकता था.
शहर के प्रमुख स्थानों पर बनाए गए टॉयलेट पूरी तरह से खराब पड़े हुए हैं. अधिकतर में पानी की सुविधा नहीं है तो कई सारे बंद पड़े हुए हैं. ऐसे में पर्यटकों की सुविधा के लिए बनाए गए सभी टॉयलेट खराब होने की वजह से तमाम पर्यटकों और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
नगर निगम को जब इस मामले की जानकारी मिली तो ई टॉयलेट बनाने वाली कंपनी को कानूनी नोटिस जारी किया और उसे ब्लैक लिस्टेड कर दिया. साथ ही कंपनी का अग्रिम भुगतान भी रोक दिया गया है और निर्देश जारी किए गए हैं कि कंपनी देश के किसी भी नगर निगम के कार्य में शामिल नहीं हो पाएगी.