11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से आगरा को स्वच्छ करने की मुहिम: नगर निगम ने शुरू किया स्वच्छता की पाठशाला अभियान

Agra News: आगरा में आज एक दिसंबर से अस्थाई जगहों पर कूड़ा फेंकने के प्रति लोगों को जागरूक बनाने के लिए स्वच्छता की पाठशाला अभियान की शुरुआत की गई है. यह अभियान सरकार के निर्देश पर चलाया जा रहा है. नगर निगम ने ऐसी जगह का चुनाव किया है जहां पर लोग कूड़ा डालते हैं.

Agra News: आगरा में आज एक दिसंबर से अस्थाई जगहों पर कूड़ा फेंकने के प्रति लोगों को जागरूक बनाने के लिए स्वच्छता की पाठशाला अभियान की शुरुआत की गई है. यह अभियान सरकार के निर्देश पर चलाया जा रहा है. आगरा नगर निगम ने ऐसी जगह का चुनाव किया है जहां पर लोग कूड़ा डालते हैं. उन सभी स्थानों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा.

स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा

नगर विकास मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता की पाठशाला अभियान की शुरुआत वार्ड 39 नामनेर में कटघर तिराहे के पास से की गई. जहां पर खाली पड़ी भूमि को लोगों ने डलाब घर बना दिया था. वहां पर स्वच्छता अभियान चलाया गया और पूरे क्षेत्र को साफ किया गया. और उसी जगह पर स्वच्छता की पाठशाला लगाई गई. लोगों को स्वच्छता से होने वाले फायदों के बारे में बताया गया और गंदगी से होने वाले नुकसान की जानकारी दी गई.

स्वच्छता की पाठशाला अभियान का शुभारंभ आज  से

स्वच्छता की पाठशाला अभियान का शुभारंभ 1 दिसंबर से 3 दिसंबर के लिए किया गया है. इस अभियान के अंतर्गत प्रदेश के 75 जिले में 750 निकायों में स्वच्छता को लेकर 75 घंटे कार्य किया जाएगा. स्वच्छता की पाठशाला अभियान के तहत ईदगाह कटघर पर खाली पड़ी सेना की भूमि जिसे लोगों ने स्थाई डलाब घर बना दिया था, उसे नगर निगम के कर्मचारियों और स्थानीय लोगों ने साफ सुथरा बनाया.

लोगों को किया जा रहा जागरूक

निगम के सफाई कर्मचारियों ने हाथों में झाड़ू थाम कर पूरे क्षेत्र को साफ किया और उसके बाद उसी स्थान पर स्वच्छता की पाठशाला लगाई. स्वच्छता की इस पाठशाला में विभिन्न बैनर लगाए गए और बैनर के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया. नामनेर में वार्ड 39 की पार्षद लक्ष्मी शर्मा के पति रघु पंडित भी इस अभियान में मौजूद रहे. उन्होंने बताया कि स्वच्छता के प्रति लोगों में अलख जगाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी की पहल पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है.

यह अभियान वार्ड 39 में निरंतर चलता रहेगा. गली मोहल्ले में स्वच्छता की पाठशाला लगाई जाएगी और लोगों को गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग कचरे के डिब्बे में रखने व अपने आसपास गंदगी ना करने का सुझाव दिया जाएगा. मौके पर मौजूद गंदगी को हटाकर यहां पर नगर निगम और एनजीओ के सहयोग से स्वच्छता की रंगोली भी बनाई गई और स्वच्छता से जुड़े हुए स्लोगन भी लिखे गए. जिससे लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक हो और यहां पर कूड़ा ना फेंके.

रिपोर्ट- राघवेन्द्र गहलोत, आगरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें