18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Nikay Chunav: विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चलते टल सकता है निकाय चुनाव, जानें कब इलेक्शन की उम्मीद…

यूपी नगर निकाय चुनाव 2022 की जीत को लेकर सभी सियासी दल जुटे हैं, लेकिन चुनाव लगातार आगे बढ़ रहा है. इससे निकाय चुनाव के दावेदार काफी परेशान हैं. पिछली बार 2017 नगर निकाय चुनाव के कार्यक्रम का ऐलान 27 अक्टूबर को हो गया था.

Bareilly News: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव 2022 की जीत को लेकर सभी सियासी दल जुटे हैं, लेकिन चुनाव लगातार आगे बढ़ रहा है. इससे निकाय चुनाव के दावेदार काफी परेशान हैं. पिछली बार 2017 नगर निकाय चुनाव के कार्यक्रम का ऐलान 27 अक्टूबर को हो गया था. मगर, अब अक्टूबर से चुनाव कार्यक्रम के ऐलान की उम्मीद थी, लेकिन यह लगातार टल रही है.

विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के कारण चुनाव टल सकता है.

नवंबर का अंतिम सप्ताह शुरू हो चुका है, लेकिन आरक्षण तक फाइनल नहीं हो पाया है. इससे उम्मीद जताई जा रही है कि 05 दिसंबर से शुरू होने वाले विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के कारण चुनाव टल सकता है.

सरकार पेश करेगी अनुपूरक बजट

बताया जाता है कि शीतकालीन सत्र के दौरान सरकार अनुपूरक बजट भी पेश करेगी. इसमें कुछ नई योजनाओं की घोषणा भी हो सकती है. अगर सत्र के पहले अधिसूचना जारी हो गई, तो चुनाव आचार संहिता लग जाएगी. इससे किसी भी योजना का ऐलान नहीं किया जा सकता. हालांकि, बरेली प्रशासन चुनाव कराने की पूरी तैयारी कर चुका है.

5 जनवरी तक अंतिम कार्यकाल

उत्तर प्रदेश में 2017 नगर निकाय चुनाव में 16 नगर निगम 198 नगर पालिका परिषद और 438 नगर पंचायतों में चुनाव हुए थे. इनका कार्यकाल 5 जनवरी तक है. इसलिए निर्वाचन आयोग को 5 जनवरी तक चुनाव कराना है. मगर, चुनाव की आगे बढ़ती अधिसूचना से निकायों में प्रशासक बैठाने की उम्मीद भी होने लगी है.

उपचुनाव का मतदान 05 दिसंबर को

इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया ने मैनपुरी लोकसभा, रामपुर शहर और खतौली विधानसभा आदि के उपचुनाव का मतदान 5 दिसंबर को कराने का फैसला लिया है. यहां 8 नवंबर को मतगणना होगी. यह चुनाव भी निकाय से पहले संपन्न हो जाएगा.

20 निकायों में बढ़े 141177 मतदाता

नगर निकाय चुनाव की मतदाता सूची फाइनल हो गई है. बरेली की 20 नगर निकाय में 141177 मतदाता बढ़ें हैं. नगर निकाय 2017 के चुनाव में बरेली की सभी नगर निकाय में 11,69,463 मतदाता थे, जो अब बढ़कर 13,10,640 मतदाता हो गए हैं. सबसे अधिक मतदाता नगर निगम में बढ़े हैं. बरेली नगर निगम में 761116 से बढ़कर 832948 मतदाता हो गए हैं.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें