बरेली में बुजुर्ग की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज शुरू की जांच

देवरनिया थाना क्षेत्र के शाहपुर दांडी गांव निवासी मेवाराम पड़ोस के गिरधरपुर गांव निवासी एक बंजारा समुदाय के व्यक्ति के खेतों में काम करते थे. शनिवार को घर से खेतों में काम करने गए थे. मगर शनिवार रात घर नहीं लौटे. इसके बाद परिजनों ने काफी तलाश की. मगर वह नहीं मिले.

By Prabhat Khabar News Desk | July 10, 2022 4:02 PM

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली के देवरानिया थाना क्षेत्र के शाहपुर दांडी गांव में रविवार सुबह मेवाराम (60 वर्ष) का शव एक गोदाम में मिला है. इससे गांव में हड़कंप मच गया. परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. देवरनिया थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

जमीन पर शव पड़ा मिला

देवरनिया थाना क्षेत्र के शाहपुर दांडी गांव निवासी मेवाराम पड़ोस के गिरधरपुर गांव निवासी एक बंजारा समुदाय के व्यक्ति के खेतों में काम करते थे. शनिवार को घर से खेतों में काम करने गए थे. मगर शनिवार रात घर नहीं लौटे. इसके बाद परिजनों ने काफी तलाश की. मगर वह नहीं मिले. इसके बाद परिजनों ने बंजारा समुदाय के व्यक्ति के गोदाम में जाकर देखा तो वहां जमीन पर शव पड़ा था. इसकी सूचना मृतक के बेटे महिपाल ने पुलिस को दी. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

डंडे में फंसने से मौत हो गई

मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है जबकि आरोपी ने पुलिस को बताया है कि मशीन में काम करने के दौरान डंडे में फंसने से मौत हो गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सही बात की जानकारी हो पाएगी. इंस्पेक्टर देवरानिया राजकुमार सिंह ने बताया कि मेवाराम कृषि फार्म पर काम करते थे. उनकी काम के दौरान मौत हो गई. परिजनों की बात सुनकर जांच कराई जा रही है.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version