Lucknow News: नाबालिग बच्ची की हत्या, झाड़ियों में मिला शव, आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की 5 टीमें गठित
Lucknow Crime News: लखनऊ के इटौंजा थानाक्षेत्र में एक 16 वर्षीय नाबालिग की निर्मम हत्या कर दी गई है. मृतक नाबालिग के परिजनों ने थाने में तहरीर दी. जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. आइए जानते हैं पूरा मामला.
Lucknow Crime News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. इटौंजा थानाक्षेत्र में एक 16 वर्षीय नाबालिग की निर्मम हत्या कर दी गई. मृतक नाबालिग के परिजनों ने थाने में तहरीर दी. जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. आइए जानते हैं पूरा मामला.
क्या है पूरा मामलादरअसल पूरा लखनऊ के इटौंजा थानाक्षेत्र में गनेशपुर गांव का है. जहां 16 वर्षीय महक नाम की बच्ची का शव गांव में मिला. मिली जानकारी के अनुसार बच्ची शौच के लिए गई थी. देर तक जब वह घर वापस नहीं लौटी तो परिजनों को उसकी चिंता हुई.
जिसके बाद घरवालों ने उसकी तलाश शुरू कर दी. काफी ढूंढने के बाद झाड़ियों के किनारे उसका शव मिला. यह देख लड़की के परिजनों के होश उड़ गए. जिसके बाद लड़की के पिता ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
गला दबाकर की गई हत्यामृतक नाबालिग लड़के के परिजनों का कहना है कि वह शौच के लिए गई थी. जब घर नहीं लौटी तो छानबीन शुरू कर दी गई. इस दौरान उसका शव गांव के पास झड़ियों में मिला था. सूत्रों ने बताया कि युवती गले पर कुछ निशान थे. जिसे देख कर लग कि लड़की की हत्या गला दबाकर की गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए लगाई पांच टीमेंडीसीपी नॉर्थ कासिम आब्दी ने बताया कि आज इटौंजा थाना क्षेत्र में एक 16 वर्षीय लड़की का शव झाड़ियों के पास मिला. मौके पर डॉग स्क्वायड फॉरेंसिंग की टीम को बुलाया गया और जांच करवाई जा रही है. फिलहाल आरोपियों को पकड़ के लिए 5 टीमें पुलिस की लगाई गई है. बहुत जल्द सभी आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.
गणेशपुर थाना क्षेत्र इटौंजा से सूचना मिली कि एक 16 वर्षीय लड़की का शव झाड़ियों के पास मिला है। सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना की जांच के लिए 5 टीमें गठित की गई हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है: कासिम आब्दी, डीसीपी नॉर्थ, लखनऊ pic.twitter.com/yskm9VocV5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 1, 2023