जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में एक एनकाउंटर के दौरान सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया है. घटना जम्मु-कश्मीर के पुलवामा में शनिवार सुबह तब हुई जब तलाश अभियान के दौरान आतंकियों के साथ सुरक्षाकर्मियों की मुठभेड़ हुई. हालांकि इस दौरान सेना के एक जवान भी शहीद हुए हैं. सीआरपीएफ की जॉइंट टीम, सेना की 50 राष्ट्रीय राइफल्स (50 RR) और जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG) ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया.फिलहाल इलाके में सर्च अभियान जारी है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सुरक्षाबलों को पुलवामा जिले के जदूरा इलाके में आतंकवादियों के छिपे होने की गुप्त सुचना मिली थी. जिसके बाद सेना ने इलाके को घेर कर तलाशी अभियान चालू किया. तलाशी के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियों से हमला शुरू कर दिया जिसके बाद आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों का मुठभेड़ शुरू हो गया और तीन आतंकियों को मार गिराया गया.
आतंकियों से हुए मुठभेड़ में एक जवान की शहादत हुई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आतंकी हमले में शहीद हुए जवान प्रशांत शर्मा हैं जो उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के रहने वाले थे. शहर के बुढाना मोड़ के रहने वाले शहीद प्रशांत 2015 में सेना में भर्ती हुए थे. उनकी तैनाती 50 राष्ट्रीय राइफल में थी. आतंकियों से लड़ते हुए देश के लिए शहीद होने की खबर सामने आने के बाद उनके गृह जिले में लोग बेहद शोकाकुल हैं.
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya