UP Nikay Chunav: नगर निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस का बड़ा ऐलान, किसी दल से नहीं होगा गठबंधन, जानें रणनीति

UP Nikay Chunav 2022: कांग्रेस के प्रदेश संगठन ने बरेली समेत सभी जिलों के पदाधिकारियों को नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में जुटने के निर्देश दिए हैं. उनका कहना है कि कांग्रेस निकाय चुनाव में किसी भी दल से गठबंधन नहीं करेगी. हर निकाय में कांग्रेस का मजबूत प्रत्याशी होना चाहिए.

By Sohit Kumar | November 17, 2022 11:53 AM
an image

Bareilly News: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस ने बड़ा फैसला लिया है. पार्टी के प्रदेश संगठन ने बरेली समेत सभी जिलों के पदाधिकारियों को नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में जुटने के निर्देश दिए हैं. उनका कहना है कि कांग्रेस चुनाव में किसी भी दल से गठबंधन नहीं करेगी. हर निकाय में पार्टी का मजबूत प्रत्याशी होना चाहिए. इस बार पार्टी पुराने, बफादर, युवा और महिला प्रत्याशियों पर दांव लगाएगी.

कांग्रेस अपने दम पर लड़ेगी निकाय चुनाव

यूपी की 17 नगर निगम, 200 नगर पालिका परिषद और 517 नगर पंचायतों में अगले माह दिसंबर में चुनाव होने की उम्मीद है, जिसके चलते सभी सियासी दल निकाय चुनाव में जीत दर्ज करने की कोशिश में जुटे हैं. मगर, इसी बीच कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने यूपी नगर निकाय चुनाव में किसी भी दल से गठबंधन न करने की बात कही है. उनका कहना है, कांग्रेस अपने दम पर निकाय चुनाव लड़ेगी. इससे पहले भी लड़े हैं, आगे भी लड़ा जाएगा.

गठबंधन ने पार्टी को किया कमजोर- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष

उन्होंने कहा कि, हर निकाय में मजबूत प्रत्याशी को उतारने की तैयारी है. इस चुनाव के साथ ही संगठन को मजबूत करने की कोशिश है. कांग्रेस का मानना है कि गठबंधन की राजनीति से पार्टी को काफी नुकसान हुआ है. यूपी में संगठन काफी कमजोर हो गया, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. इसीलिए किसी दल से गठबंधन न करने का फैसला लिया गया है.

19 नवंबर को पार्टी कार्यालय पर महत्वपूर्ण बैठक

प्रदेश अध्यक्ष का फरमान आने के बाद जिलाध्यक्ष अशफाक सकलैनी ने 19 नवंबर को पार्टी कार्यालय पर महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है. उनका कहना है कि 19 नवंबर को होने वाली बैठक में पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. नगर निकाय चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जाएगी. इसके साथ ही प्रत्याशियों के चयन पर भी चर्चा होगी.

कांग्रेस इन प्रत्याशियों पर जताएगी भरोसा

इस बार यूपी निकाय चुनाव में बरेली नगर निगम, सभी नगर पालिका और नगर पंचायतों में टिकट को काफी आवेदन आए हैं. अधिकांश नगर निकायों में प्रत्याशी तय हो चुके हैं. जल्द ही बाकी नगर निकाय के प्रत्याशियों की घोषणा हो जाएगी. उन्होंने बताया पार्टी के पुराने, वफादार,युवा और महिलाओं पर भरोसा जताया जा रहा है.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Exit mobile version