UP Nagar Nikay Chunav: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण लागू किए जाने के मामले में सुनवाई का सिलसिला खत्म हो चुका है. मामले में जनहित याचिकाओं पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने निर्णय सुरक्षित रख लिया, जिस पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच मंगलवार यानी आज फैसला सुनाएगी. कोर्ट ने 12 दिसंबर को अंतरिम अधिसूचना जारी करने पर रोक लगा दी थी. फिलहाल, आज के फैसले पर प्रत्याशियों और पार्टियों की निगाहें टिकी हैं.
दरअसल, निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण लागू किए जाने के मामले में आखिरी सुनवाई शनिवार को हुई. इस दौरान इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने याची पक्ष और सरकारी पक्ष के वकील की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था. जस्टिस देवेंद्र कुमार उपाध्याय और जस्टिस सौरभ लवानिया की बेंच ने मामले में 50 से अधिक याचिकाओं को सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था, जिसपर आज फैसला आना है.
निकाय चुनाव के फैसले के बीच पार्टियों ने चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं. भाजपा प्रदेश मुख्यालय में सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में कहा गया कि निकाय चुनाव की तैयारियों में पार्टी कोई ढील नहीं देगी. तैयारियां जैसे चल रही हैं वैसे ही जारी रहेंगी. निकाय चुनाव यदि कुछ टलता है तो भी तैयारियां पूर्ववत जारी रहेंगी. निकायों के प्रभारियों के लिए यह निर्देश जारी किए गए कि वे रुकें नहीं लगातार भागते रहें.
Also Read: UP: निकाय चुनाव में दल बदल की तैयारी, भाजपा, सपा-बसपा में करेगी सेंधमारी, पिछड़ी जाति के नेताओं पर निगाह
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी के अलावा प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह भी मौजूद थे. इसके अलावा बैठक में 17 नगर निगमों के प्रभारियों, निकायों के संयोडक और मोर्चों के प्रदेश अध्यक्ष के साथ ही क्षेत्रीय अध्यक्षों को बुलाया गया था. बैठक में निकाय चुनाव को लेकर तो रणनीति बनाई ही गई, इसके अलावा 2024 आमचुनाव की तैयारियों को लेकर भी चर्चा हुई.