Accident: आजमगढ़ में नैनो कार और बुलेट की टक्कर में एक युवक की मौत, दो घायल

इस एक्सीडेंट में कार सवार डॉक्टर जितेंद्र वर्मा, बुलेट सवार अर्जुन और अभिनव तीनों लोग घायल हो गए. राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2022 10:47 PM

Gorakhpur: प्रदेश के आजमगढ़ जिले के चेन्नाराम कालिका मंदिर के पास ओवरटेक करते वक्त नैनो कार और बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. हादसा आजमगढ़ –दोहरीघाट मार्ग पर हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है.

आजमगढ़ से गोरखपुर से जा रहे थे डॉक्टर

गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में नियुक्त डॉक्टर जितेंद्र वर्मा मूल रूप से अंबेडकर नगर जिले के रहने वाले हैं. सोमवार को वह अपने कार से आजमगढ़ की तरफ से गोरखपुर आ रहे थे. अभी वह चेन्नाराम कालिका मंदिर के पास पहुंचे थे कि ओवरटेक करते वक्त उनकी कार की टक्कर सामने से आ रही बुलेट से हो गई. हादसे में बुलेट सवार दो युवक बुलेट से छटक कर दूर गिर गए. इस दुर्घटना में नैनो कार के परखचे उड़ गए और तीनों लोग घायल हो गए.

Also Read: UP Politics: अखिलेश ने झांसी जेल में दीपनारायण से की मुलाकात, बोले- सरकार से न्याय की उम्मीद नहीं
राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस

इस एक्सीडेंट में कार सवार डॉक्टर जितेंद्र वर्मा, बुलेट सवार अर्जुन और अभिनव तीनों लोग घायल हो गए. राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. जहां डॉक्टरों ने बुलेट सवार अर्जुन सिंह को मृत घोषित कर दिया, जबकि डॉ. जितेंद्र वर्मा और अभिनव का इलाज चल रहा है. मृतक के परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल हुआ है. घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है.

रिपोर्ट–कुमार प्रदीप, गोरखपुर

Next Article

Exit mobile version