National Voters Day: उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के लिए सात चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण के लिए वोटिंग 10 फरवरी को होगी, लेकिन आज का दिन मतदाताओं के लिए खास है, क्योंकि आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस है, और इस दिन वोटर्स को उनके लोकतांत्रिक अधिकारों को लेकर जागरूक किया जाता है. 25 जनवरी यानी आज भारत निर्वाचन आयोग 12वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मना रहा है.
इस दौरान प्रदेश स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन 11ः30 बजे से अपराह्न 12ः30 बजे तक इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमती नगर, लखनऊ में किया गया. इस वर्ष के राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम ‘चुनावों को समावेशी, सुगम और सहभागी बनाना’ है. इस अवसर पर निर्वाचन आयोग का प्रकाशन ‘विश्वास की छलांग: भारतीय चुनाव की यात्रा’ जारी किया.
प्रदेश स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का उद्घाटन राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल ने किया. इस कार्यक्रम का प्रसारण लिंक https://youtu.be/EbQWKSNN1iI के माध्यम से ऑनलाइन पूरे प्रदेश में किया गया. साथ ही सोशल मीडिया पर एक राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता ‘मेरा मत मेरा भविष्य-एक मत की शक्ति’ भी शुरू गई.
भारत निर्वाचन आयोग के उद्देश्य के अनुरूप 25 जनवरी को प्रदेशभर में आयोग द्वारा निर्धारित थीम पर कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए. इसके लिए सभी मंडलायुक्तों, जिला निर्वाचन अधिकारियों समेत अन्य अधिकारियों को ऑनलाइन मोड पर इस उत्सव को मनाने के निर्देश पहले ही दे दिए गए. बता दें कि भारत के गणतंत्र बनने से एक दिन पहले 25 जनवरी 1950 को निर्वाचन आयोग अस्तित्व में आया था. पिछले 12 वर्षों से 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है.