National Youth Day 2022: स्वामी विवेकानंद की जयंती पर हर साल 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है. 12 जनवरी 1863 को कोलकाता में जन्मे स्वामी विवेकानंद का असली नाम नरेंद्रनाथ दत्त था. दुनियाभर में भारतीय आध्यात्म का परचम लहराने वाले युगपुरुष को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर नमन किया है.
भारतीय अध्यात्म व संस्कृति के आलोक से विश्व मानस को आलोकित करने वाले युवा संन्यासी, भारतीय मेधा के अतुल्य हस्ताक्षर, युवाओं के प्रेरणास्रोत, युग प्रवर्तक स्वामी विवेकानंद जी को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 11, 2022
सभी प्रदेशवासियों को 'राष्ट्रीय युवा दिवस' की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा, भारतीय अध्यात्म व संस्कृति के आलोक से विश्व मानस को आलोकित करने वाले युवा संन्यासी, भारतीय मेधा के अतुल्य हस्ताक्षर, युवाओं के प्रेरणास्रोत, युग प्रवर्तक स्वामी विवेकानंद जी को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन. सभी प्रदेशवासियों को ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं.
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भी स्वामी विवेकानंद की जयंती और राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएं दी है. पूर्व सीएम ने ट्वीट कर लिखा, स्वामी विवेकानंद जी की जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं! ‘विवेक’ से संपन्न ‘युवा’ राष्ट्र के सुनहरे भविष्य की पूंजी होते हैं.
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मोर्य ने ट्वीट कर लिखा, राष्ट्रीय युवा दिवस’ के अवसर पर देश एवं प्रदेश के समस्त युवाओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार ‘युवाओं को बेहतर शिक्षा और अनेक कौशल विकास योजनाओं के माध्यम से रोजगार के अवसर उपलब्ध किये हैं.