8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

National Youth Day 2022: CM योगी ने युगपुरुष को किया नमन, ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ की दी शुभकामनाएं

सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्वामी विवेकानंद की जयंती पर ट्वीट कर नमन किया है. सभी प्रदेशवासियों को 'राष्ट्रीय युवा दिवस' की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं

National Youth Day 2022: स्वामी विवेकानंद की जयंती पर हर साल 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है. 12 जनवरी 1863 को कोलकाता में जन्मे स्वामी विवेकानंद का असली नाम नरेंद्रनाथ दत्त था. दुनियाभर में भारतीय आध्यात्म का परचम लहराने वाले युगपुरुष को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर नमन किया है.

सीएम योगी ने स्वामी विवेकानंद को किया नमन

सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा, भारतीय अध्यात्म व संस्कृति के आलोक से विश्व मानस को आलोकित करने वाले युवा संन्यासी, भारतीय मेधा के अतुल्य हस्ताक्षर, युवाओं के प्रेरणास्रोत, युग प्रवर्तक स्वामी विवेकानंद जी को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन. सभी प्रदेशवासियों को ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं.

सपा सुप्रीमो ने ट्वीट कर दी शुभकामनाएं

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भी स्वामी विवेकानंद की जयंती और राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएं दी है. पूर्व सीएम ने ट्वीट कर लिखा, स्वामी विवेकानंद जी की जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं! ‘विवेक’ से संपन्न ‘युवा’ राष्ट्र के सुनहरे भविष्य की पूंजी होते हैं.

केशव प्रसाद मोर्य ने दी युवाओं को शुभकामनाएं

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मोर्य ने ट्वीट कर लिखा, राष्ट्रीय युवा दिवस’ के अवसर पर देश एवं प्रदेश के समस्त युवाओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार ‘युवाओं को बेहतर शिक्षा और अनेक कौशल विकास योजनाओं के माध्यम से रोजगार के अवसर उपलब्ध किये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें