Lucknow News: पूर्व एनसीसी कैडेट्स ने तीन प्रदेशों में साइकिल रैली करके 1200 किमी की दूरी तय करने का कारनामा अंजाम देने निकल पड़े हैं. एनसीसी की 20 यूपी गर्ल्स बटालियन के निर्देशन में 1200 किलोमीटर की साइकिल रैली आयोजित की गई. शुक्रवार को सुबह 6:30 बजे 1090 चौराहे से रैली शुरू की गई. रैली के संचालनकर्ता कर्नल अरुण सूर्यवंशी, सेवानिवृत्त जो राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल धौलपुर के छात्र रह चुके हैं तथा सन 1979 से 1983 तक एनसीसी कैडेट भी रह चुके हैं. कर्नल अरुण सूर्यवंशी तीन प्रदेशों में 1200 किलोमीटर की साइकिल यात्रा पर लखनऊ-आगरा-ग्वालियर और राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल धौलपुर जाएंगे.
इस बीच वे यात्रा के दौरान युवाओं और एनसीसी कैडेटों को साइकिल द्वारा पर्यावरण और फिटनेस के मंत्र देंगे और चर्चा करेंगे. 56 वर्षीय कर्नल अरुण सूर्यवंशी थलसेना में 35 वर्षों की शानदार सेवा दे चुके हैं. कर्नल विनोद जोशी कमान अधिकारी 20 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी ने बताया कि विश्व में दूषित पर्यावरण व बढ़ता तापमान एक गंभीर समस्या है. इसमें वैश्विक सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है. दैनिक कार्यों के लिए साइकिल से आना-जाना सबसे अच्छा साधन है. वाहनों को छोड़ साइकिल से स्कूल, ऑफिस और बाजार जाने से फिटनेस भी बनेगी.
कमान अधिकारी ने आगे बताया कि कर्नल अरुण सूर्यवंशी मूलतः अयोध्या के रहने वाले हैं. वे पर्यावरण जागरूकता रैली के साथ राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल धौलपुर के स्वर्ण जयंती समारोह में सम्मिलित होंगे और धौलपुर से लखनऊ के लिए 11 अक्टूबर को वापसी करेंगे. 8 दिवसीय यात्रा 7 अक्टूबर से 14 अक्टूबर की होगी. इसमें आगरा, ग्वालियर और धौलपुर में पर्यावरण और स्वास्थ्य पर युवाओं और एनसीसी कैडेटों को जानकारी और मंत्र साझा होंगे. अरुण सूर्यवंशी ने बताया कि उज्जवल भविष्य के लिए पर्यावरण और सेहत दोनों बहुत जरूरी है. बड़े शहरों में प्रदूषण की बड़ी समस्या है. इसका प्रभाव समाज के सभी वर्गों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है. साइकिल से आवागमन पर्यावरण को सुरक्षा और मनुष्य को अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करता है.
Also Read: Carbon Dating Of Shivling: सर्वे में मिले कथित शिवलिंंग का ‘सच’ जानने की सुनवाई पूरी, मिली नई तारीख
कर्नल विनोद जोशी, कमान अधिकारी 20 यूपी गर्ल्स बटालियन ने मेजर जनरल संजय पुरी, एडीजी यूपी एनसीसी द्वारा प्रदान झंडे को दिखाकर पर्यावरण और सेहत साइकिल रैली का शुभारंभ किया. पहले दिन कर्नल अरुण सूर्यवंशी 225 किलोमीटर की यात्रा करेंगे और रात्रि में लखनऊ-आगरा हाईवे पर विश्राम करेंगे. दूसरे दिन एनसीसी ग्रुप हेडक्वाटर आगरा में कैडेट्स से पर्यावरण पर चर्चा करेंगे. तीसरे दिन अफसर ट्रेनिंग अकैडमी ग्वालियर में ट्रेनिंग ले रही एनसीसी महिला अफसरों को संबोधित करेंगे जो राष्ट्र के विभिन्न भागों से आकर ट्रेनिंग ले रही हैं. चौथे दिन राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल धौलपुर में कैडेटों को सेहत और भविष्य में कैरियर की तैयारी पर दिशा-निर्देश देंगे. कार्यक्रम में 20 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी की मेजर सुरेखा राव, एडम अफसर, दो एनसीसी अफसर, 14 आर्मी सेना निरीक्षक और विभिन्न कॉलेजों से आई 75 एनसीसी गर्ल्स कैडेट भी शामिल हुईं.