Agra News: आगरा में गुरुवार को विश्व प्रसिद्ध स्मारक ताजमहल का दीदार करने के लिए 18 देशों के विदेशी कैडेट्स अपने दल के साथ पहुंचे. यह सभी विदेशी कैडेट्स आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत आगरा पहुंचे थे और उन्होंने भारत भ्रमण के दौरान ताजमहल का दीदार किया.
ताजमहल का दीदार कर सभी कैडेट्स ने उसकी काफी तारीफ की और बताया कि जैसा ताजमहल के बारे में सुना था यह उससे भी ज्यादा खूबसूरत है. इस दौरान एनसीसी के कार्यवाहक ग्रुप कमांडर ने उनका स्वागत किया. शुक्रवार को यह सभी कैडेट्स मेहताब बाग में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचेंगे.
मिली जानकारी के अनुसार युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम (वाईईपी) के तहत भारत के मित्र राष्ट्रों के 18 देशों के सर्वश्रेष्ठ एनसीसी कैडेट्स भारत भ्रमण पर गुरुवार को आगरा आए हैं. आगरा में आकर उन्होंने विश्व प्रसिद्ध स्मारक ताजमहल का दीदार किया. इस मौके पर एनसीसी आगरा के कार्यवाहक ग्रुप कमांडर कर्नल कर्मजीत सिंह ने सभी कैडेट्स का स्वागत किया और उनके साथ कार्यक्रम के नोडल अधिकारी व एक उत्तर प्रदेश वाहिनी एनसीसी के प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल शशि कुमार राय भी मौजूद रहे.
18 देशों से आए हुए सर्वश्रेष्ठ एनसीसी कैडेट्स ने जब ताजमहल को देखा तो वह उसे निहारते ही रह गए. उन्होंने बताया कि हमेशा से वह ताजमहल के बारे में सुनते हुए आ रहे थे कि यह विश्व की सबसे सुंदर स्मारक है. एक बार जो इसे देख लेता है. वह उसे कभी भूल नहीं पाता. वहीं आज जब हमने इसका दीदार किया तो हमें पता चला कि वाकई में ताजमहल तारीफ के लायक है. साथ ही एनसीसी कैडेट्स ने रजिस्टर्ड गाइड से ताजमहल के इतिहास के बारे में पूर्ण जानकारी भी ली.
यह सभी कैडेट्स भारत के मित्र राष्ट्र नेपाल, मालदीव, भूटान, अमेरिका, रूस, किर्गिस्तान, उज़्बेकिस्तान, मलेशिया, ब्रिटेन, ब्राजील, सूडान, मंगोलिया, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, मोजांबिक, फिजी व सेशेल्स देशों के एनसीसी अधिकारी व कैडेट्स हैं. शुक्रवार 20 जनवरी को यह सभी कैडेट्स आगरा के स्थानीय कैडेट्स के साथ प्रातः 9 बजे मेहताब बाग में आयोजित पुनीत सागर अभियान में हिस्सा लेंगे.