NCC Camp: आईजी लक्ष्मी सिंह ने एनसीसी गर्ल्स कैडेट का किया उत्साहवर्द्धन, सफलता का गुरुमंत्र दिया

20 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-214 लखनऊ छावनी स्थित एएमसी सेंटर एवं कॉलेज में चल रहा है. आठ दिन के इस कैंप में कैडेट को कई तरह का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जिससे वह एक अनुशासित नागरिक व सैनिक बन सकें.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2022 6:40 PM

Lucknow: आईजी लखनऊ लक्ष्मी सिंह ने बुधवार को 20 यूपी गर्ल्स एनसीसी के कैंप में कैडेट से बातचीत की. एएमसी सेंटर लखनऊ कैंट में चल रहे आठ दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण में आईजी लक्ष्मी सिंह ने मिशन शक्ति, नारी सशक्तिकरण और नारी उत्थान के लिए यूपी सरकार के उठाए गए कदमों की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने गर्ल्स कैडेट के क्वार्टर गार्ड में सेल्यूट लिया.

दृढ़शक्ति और निरंतर प्रयास से सबकुछ संभव: लक्ष्मी सिंह

आईपीएस लक्ष्मी सिंह ने कैडेट्स को बताया कि जीवन में सब कुछ संभव है केवल दृढ़शक्ति और निरंतर प्रयास की आवश्यकता है. उन्होंने कैडेटों का समाज के विकास के कार्यों में बढ़ चढ़कर लेने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि महिलाओं की साझेदारी से ही समाज और देश का तीव्र विकास संभव है. इसके लिए आशावादी दृष्टिकोण, निरंतर प्रयत्नशीलता और दृढ़ निश्चय की जरूरत है.

लक्ष्मी सिंह ने कैडेटों को स्वयं के व्यक्तित्व विकास की जिम्मेदारी लेने के लिए प्रेरित किया. कैंप कमांडेंट कर्नल विनोद जोशी ने एनसीसी कैडेटों को प्रोत्साहित करने के लिए आईपीएस लक्ष्मी सिंह को धन्यवाद दिया. उन्हें स्मृति चिन्ह एवं पौधा भेंट कर सम्मानित किया.

ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर रवि कपूर ने भी किया निरीक्षण

इससे पहले संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-214 का एनसीसी ग्रुप मुख्यालय लखनऊ के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर रवि कपूर ने निरीक्षण किया था. क्वार्टर गार्ड में सेल्यूट लिया. कैंप में हो रहे सेक्शन फॉर्मेशन, बैटल ड्रिल का डिस्प्ले और टेंट को लगाने की प्रतियोगिता का निरीक्षण किया. ब्रिगेडियर रवि कपूर ने दिल्ली में होने वाले थल सेना कैंप में जानेवाले कैडेटों को बटालियन में दिए जा रहे प्रशिक्षण के बारे में जानकारी ली.

कैंप लंगर, हेल्थ-हाइजीन और खाने की व्यवस्था की ली जानकारी

20 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी लखनऊ के कमान अधिकारी एवं कैंप कमांडेंट कर्नल विनोद जोशी ने कैंप में दी जा रही प्रशिक्षण गतिविधियों के बारे में ब्रिगेडियर कपूर को जानकारी दी. कैंप दंडपाल कैप्टन मोनिका श्रीवास्तव ने पूरे कैंप के लेआउट के बारे में उन्हें बताया. लेफ्टिनेंट (डॉ.) प्रीति चंद नेगी क्वार्टर मास्टर ने ब्रिगेडियर रवि कपूर को कैंप लंगर, हेल्थ-हाइजीन और खाने की व्यवस्था के बारे में बताया. इस दौरान एसएसबी, हेल्थ – हाइजीन, आपदा, बाढ़- सूखा आदि के बारे में भी जानकारी दी गयी.

Next Article

Exit mobile version