UP Chunav 2022: यूपी के चुनावी समर में सपा को मिला शरद पवार और ममता बनर्जी का साथ, इन सीटों पर बनी बात

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए समाजवादी पार्टी के साथ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस पार्टी भी यूपी के चुनावी समर में उतरने जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 12, 2022 6:56 PM

UP Chunav 2022: यूपी में विधानसभा चुनाव 2022 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. सभी पार्टियों की तैयारियां भी अपने चरम पर हैं. इस बीच समाजवादी पार्टी के साथ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस पार्टी भी यूपी के चुनावी समर में उतरने जा रही है. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने दोनों पार्टियों के उम्मीदवारों के लिए सीट का भी बंटवारा कर दिया है.

सपा ने एनसीपी और टीएमसी के लिए सीट की तय

यूपी विधानसभा चुनाव में सपा ने टीएमसी के लिए मिर्जापुर सीट छोड़ने के फैसला लिया है, तो वहीं एनसीपी के लिए बुलंदशहर की अनूपशहर सीट छोड़ने का निर्णय लिया है. मिर्जापुर से ललितेश पति त्रिपाठी चुनावी मैदान में उतरेंगे, तो वहीं अनूपशहर से केके शर्मा चुनाव लड़ेंगे.

बीजेपी में शामिल हुए कांग्रेस और सपा के विधायक

इधर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की उपस्थिति में आज कांग्रेस विधायक नरेश सैनी, सपा विधायक हरिओम यादव और पूर्व सपा विधायक धर्मपाल सिंह ने भाजपा मुख्यालय पर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. दोनों पार्टियों के विधायकों का चुनावी तैयारियों के अंतिम दौर में बीजेपी में शामिल होने अपने आप में एक बड़ा झटका साबित हो सकता है.

स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिया बीजेपी को झटका

वहीं दूसरी ओर मंगलवार को भाजपा प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे ने बीजेपी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. इतना ही नहीं स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा की सदस्यता लेते ही बीजेपी पर हमला करना भी शुरू कर दिया है. स्वामी प्रसाद मौर्य ने पार्टी छोड़ने का कारण पूछने पर यही बताया था कि भाजपा में दलितों और शोषितों के लिए सोचने वाला कोई नहीं है. समाज का पिछड़ा वर्ग देश की सबसे बड़ी पार्टी में भी पिछड़ी ही साबित हो रही है.

Also Read: UP Chunav 2022: यूपी में 100 सीट पर मौर्य, शाक्य, कुशवाहा-सैनी समुदाय का असर, BJP को जल्द तलाशनी होगी राह
यूपी में 7 चरणों मे होगा चुनाव, 10 मार्च को परिणाम

केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. यूपी में 7 चरणों मे चुनाव होगा. प्रथम चरण के लिए वोटिंग 10 फरवरी, द्वितीय चरण 14 फरवरी, तृतीय चरण 20 फरवरी, चतुर्थ चरण 23 फरवरी, पांचवा चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च, सातवां चरण-7 मार्च और 10 मार्च को मतगणना होगी.

Next Article

Exit mobile version