Lucknow News: राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो, (NCRB) के 2019-2021 के आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले साल 2021 में महिलाओं के खिलाफ सबसे अधिक अपराधिक मामले (56,083) दर्ज किए गए हैं. महिलाओं के खिलाफ 40,738 अपराधों के साथ राजस्थान दूसरे नंबर पर आता है. इसके बाद महाराष्ट्र में 2021 में 39,526 ऐसे मामले दर्ज किए गए हैं. पश्चिम बंगाल (35,884) और ओडिशा (31,352) महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले में चौथे और पांचवें स्थान पर हैं.
राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) की रिपोर्ट के मुताबिक, महिलाओं के अपहरण और अपहरण के मामलों में उत्तर प्रदेश (10574) सबसे ऊपर है, इसके बाद बिहार (8661) और महाराष्ट्र (7559) का स्थान है. महानगरीय शहरों के मामले में, देश की राजधानी दिल्ली 3948 पंजीकृत मामलों के साथ सबसे आगे है. इसके बाद मुंबई (1103) और बेंगलुरु (578) है. इसके अलावा महिलाओं को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामलों में, महाराष्ट्र (927) मामलों के साथ सबसे ऊपर है. इसके बाद मध्य प्रदेश (758) और पश्चिम बंगाल (456) है.
देश भर में महिलाओं के लिए सबसे असुरक्षित राष्ट्रीय राजधानी है. यहां पिछले साल (2021) हर दिन दो नाबालिग लड़कियों से दुष्कर्म हुआ. एनसीआरपी के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में 2021 में महिलाओं के खिलाफ अपराध के 13,892 मामले दर्ज किए गए, जिसमें 2020 की तुलना में 40 प्रतिशत से अधिक की महत्वपूर्ण वृद्धि हुई. वर्ष 2020 में यह आंकड़ा 9,782 था.