NCRB Report 2021: खुदकुशी में कानपुर शीर्ष पर,एनसीआरबी 2021 के आंकड़ो पर लखनऊ दूसरे तो आगरा तीसरे स्थान पर
वर्ष 2020 में कोविड की पहली लहर के दौरान कानपुर में सबसे अधिक लोगों ने खुदकुशी की थी. वर्ष 2020 में 417 लोगों ने जान दी थी. 2021 में उस आंकड़े से 45 कम है. एमसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार साफ देखा जा सकता है कि कोविड के दौरान अधिकतर लोगों ने मानसिक तनाव के चलते जान दी थी.
Suicide Cases In UP: उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक आत्महत्या के मामले कानपुर में हो रहे हैं. इसका खुलासा एनसीआरबी के साल 2021 के आकड़ों की रिपोर्ट में हुआ है. वर्ष 2021 में कानपुर में 372 लोगों ने खुदकुशी की है. वहीं, दूसरे स्थान पर लखनऊ है. जहां पर 304 ने जान दी. तीसरे स्थान पर आगरा है, जहां 99 लोगों ने आत्महत्या की है.
कोविड के दौरान हुई थी अधिक आत्महत्या
वर्ष 2020 में कोविड की पहली लहर के दौरान कानपुर में सबसे अधिक लोगों ने खुदकुशी की थी. वर्ष 2020 में 417 लोगों ने जान दी थी. 2021 में उस आंकड़े से 45 कम है. एमसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार साफ देखा जा सकता है कि कोविड के दौरान अधिकतर लोगों ने मानसिक तनाव के चलते जान दी थी. पूरे देश के 1 साल का आकड़े देखें तो 1 लाख 64 हजार 33 लोगों ने आत्महत्या की थी.
आत्महत्या में राज्यस्तर पर महाराष्ट्र शीर्ष पर
एनसीआरबी की वर्ष 2021 की रिपोर्ट के अनुसार, राज्यों में महाराष्ट्र शीर्ष पर है. वर्ष 2021 में महाराष्ट्र में 22207 लोगों की खुदकुशी की. तमिलनाडु दूसरे और मध्यप्रदेश तीसरे स्थान पर है. तमिलनाडु में 18,925 व मध्यप्रदेश में 14,965 लोगों ने जान दी. यूपी 11वें स्थान पर है. वर्ष 2021 के अनुसार, यूपी के शहरों में कानपुर 374, लखनऊ 304, आगरा 99, वाराणसी 90, गाजियाबाद 64, प्रयागराज 45 और मेरठ में 23 लोगों ने खुदकुशी की.
Also Read: पॉलिटिकल पार्टीज में फंडिंग को लेकर फर्जीवाड़े की जांच करने लखनऊ और कानपुर पहुंची आयकर विभाग की टीम
रिपोर्ट: आयुष तिवारी