NEET PG Counseling Postponed: नीट पीजी की काउंसलिंग स्थगित, एमसीसी ने नोटिस जारी कर बताया कारण

NEET PG Counseling Postponed: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नीट पीजी काउंसलिंग 2022 को स्थगित कर दिया है. फिलहाल, इसके लिए नई तारीख का ऐलान नहीं किया गया है. शेड्यूल के अनुसार, काउंसलिंग की प्रक्रिया 1 सितंबर, 2022 से शुरू होनी थी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 30, 2022 11:07 AM

NEET PG 2022 Counseling Postponed: नीट पीजी काउंसलिंग को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नीट पीजी काउंसलिंग 2022 को स्थगित कर दिया है. फिलहाल, इसके लिए नई तारीख का ऐलान नहीं किया गया है. शेड्यूल के अनुसार, काउंसलिंग की प्रक्रिया 1 सितंबर, 2022 से शुरू होनी थी.

क्यों स्थगित की गई नीट पीजी की काउंसलिंग

दरअसल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (National Medical Commission) को नई सीटें बढ़ाने का समय दिया है. यही कारण है कि नीट-पीजी की काउंसलिंग सोमवार को स्थगित कर दी गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार, काउंसलिंग सितंबर के तीसरे सप्ताह में शुरू हो सकती है. फिलहाल, इसकी कोई आधिकारिक सूचना नहीं है.

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने बताया कारण

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने नोटिफिकेशन जारी कर कहा कि, उम्मीदवारों के लाभ के लिए काउंसलिंग में अधिक सीटों को शामिल करने के लिए, सक्षम प्राधिकारी द्वारा NEET-PG काउंसलिंग, 2022 को फिर से शेड्यूल करने का निर्णय लिया गया है, जो 1 सितंबर से शुरू होने वाली थी.

52 हजार सीटों के लिए काउंसलिंग होने की संभावना

नीट पीजी की परीक्षा 21 मई को आयोजित की गई थी. इसके परिणाम 1 जून को घोषित किए गए थे. रिपोर्ट्स अनुसार, इस साल लगभग 52,000 सीटों के लिए पीजी काउंसलिंग होने की संभावना है. ऐसे में परीक्षा क्वालीफाई कर चुके उम्मीदवार मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.mic.in समय-समय पर चेक करते रहें, ताकि समय रहते काउंसलिंग की नई डेट की जानकारी प्राप्त हो सके.

Next Article

Exit mobile version