14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP: जनशिकायतों पर लापरवाही 24 जिले के अधिकारियों को पड़ी भारी, CM कार्यालय ने कार्रवाई के लिए लिखा पत्र..

समीक्षा में सामने आया कि हरदोई, रायबरेली, लखनऊ ग्रामीण, कासगंज, बलिया, मैनपुरी, लखनऊ, सहारनपुर, बांदा, कानपुर आउटर, बस्ती, अमेठी, हाथरस, हमीरपुर, मथुरा और संतकबीरनगर में पुलिस से जुड़े जनशिकायतों की समीक्षा में लापरवाही की गई.

Lucknow: प्रदेश में जनशिकायतों पर शिकायतकर्ता के मोबाइल नंबर फीड नहीं करने, गलत मोबाइल नंबर फीड करने पर 24 जनपदों के लापरवाह अधिकारियों पर गाज गिरेगी. मुख्यमंत्री कार्यालय ने आठ जिलों में जिलाधिकारी कार्यालय के आईजीआरएस के नोडल अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए अपर मुख्य सचिव नियुक्ति और 16 जिलों में पुलिस विभाग के नोडल अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए गृह विभाग को प्रमुख सचिव को पत्र लिखा है. अब इन पर जल्द कार्रवाई की जाएगी.

मुख्यमंत्री योगी ने कही थी ये बात

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त लहजे में कहा था कि जनशिकायतों के निस्तारण में शिकायतकर्ता की संतुष्टि ही अधिकारियों के कामकाज का मानक है. मुख्यमंत्री कार्यालय ने जिलाधिकारी कार्यालयों की ओर से अक्तूबर में फीड की गई जनशिकायतों की दोबारा समीक्षा की.

चेतावनी का नहीं हुआ असर

समीक्षा में सामने आया कि पहले चेतावनी देने के बाद भी आजमगढ़, बागपत, सोनभद्र, कासगंज. मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत और एटा जिले में जिलाधिकारी कार्यालय से संबंधित आईजीआरएस पोर्टल पर आवेदकों के मोबाइल नंबर फीड नहीं किए गए या गलत फीड मिले हैं.

इन जनपदों के अधिकारियों पर गिरेगी गाज

समीक्षा में सामने आया कि हरदोई, रायबरेली, लखनऊ ग्रामीण, कासगंज, बलिया, मैनपुरी, लखनऊ, सहारनपुर, बांदा, कानपुर आउटर, बस्ती, अमेठी, हाथरस, हमीरपुर, मथुरा और संतकबीरनगर में पुलिस से जुड़े जनशिकायतों की समीक्षा में लापरवाही की गई. मुख्यमंत्री कार्यालय ने इसे गंभीरता से लेते हुए सरकार की मंशा के विपरीत बताया.

Also Read: CM योगी बोले- गुरु गोबिंद ने समरसता का वातावरण बनाने का उदाहरण किया पेश, सावधानी के साथ मनाएं जयंती
जल्द होगी कार्रवाई

इसके बाद सीएम कार्यालय ने आठ जनपदों में जिलाधिकारी कार्यालय के आईजीआरएस के नोडल अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए अपर मुख्य सचिव नियुक्ति को पत्र लिखा है. इसके साथ ही 16 जनपदों में पुलिस विभाग के नोडल अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए गृह विभाग को प्रमुख सचिव को पत्र लिखा है. अब जल्द ही इन लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई होने की बात कही जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें