बरेली में रिश्तों का कत्ल, बड़े भाई ने की छोटे भाई की हत्या, जानें वजह….

मृतक के परिजनों ने बताया की आरोपी का बेटा दिल्ली से लड़की लेकर आया था. यह बात गांव में मालूम हो गई. इससे आरोपी नाराज हो गए. उन्होंने घर में घुसकर पिटाई की थी. इससे मौत हो गई. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 12, 2022 7:34 PM

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली के नवाबगंज थाने के रतनानंदपुर गांव निवासी नेकपाल की बड़े भाई ने मामूली झगड़े में पीट-पीटकर हत्या कर दी. परिजनों ने गंभीर हालत में इलाज को अस्पताल में भर्ती कराया. मगर उनकी मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने बताया की आरोपी का बेटा दिल्ली से लड़की लेकर आया था. यह बात गांव में मालूम हो गई. इससे आरोपी नाराज हो गए. उन्होंने घर में घुसकर पिटाई की थी. इससे मौत हो गई. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

जरा सी बात पर हुआ विवाद

मृतक के परिजनों ने बताया कि आरोपी मनोहर लाल ने अपनी पत्नी पुष्पा, बेटे सूरजपाल और उमेश के साथ घर में घुसकर नेकपाल की हत्या कर दी. मनोहर लाल का बेटा सूरज कुछ दिन पहले दिल्ली से एक लड़की को लेकर आया था. सोमवार को नेकपाल की लड़की ने यह बात स्कूल में किसी को बता दी. स्कूल में ही मौजूद किसी बच्चे ने मनोहर लाल के लड़के हिमांशु को यह बात बताई. हिमांशु ने अपने परिवार में इसकी जानकारी दी, तो उसका पिता मनोहर लाल और उसके परिवार के लोग गुस्से में आ गए. मनोहर लाल अपनी पत्नी और दो बेटों के साथ लाठी-डंडे व धारदार हथियार लेकर नेकपाल के घर में घुस आए. उन्होंने नेकपाल के साथ गाली-गलौज की. इसका विरोध करने पर नेकपाल पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया.

रास्ते में ही दम तोड़ दिया

इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घर के लोगों ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानें. घर के लोग नेकपाल को गंभीर अवस्था में डॉक्टरी परीक्षण के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले गए. जहां से इलाज के लिए बरेली के निजी अस्पताल लाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया. इसकी शिकायत पुलिस से की गई, तब पुलिस ने मनोहर लाल और हिमांशु को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने की कोशिश चल रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मगर हत्या के बाद गांव में तनाव है.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version