Nepal Plane Crash: मारे गए गाजीपुर के चारों दोस्तों का एक साथ हुआ अंतिम संस्कार, शवयात्रा में उमड़ी भारी भीड़

Ghazipur News: नेपाल में विमान हादसे में जान गंवाने वाले यूपी को गाजीपुर के चार युवकों का शव आज उनके गांव पहुंचा. इस दौरान भारी संख्या में लोगों की भीड़ मौजूद रही. मृतकों का गौसपुर स्थित श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2023 8:14 PM
an image

Ghazipur News: नेपाल में विमान हादसे में जान गंवाने वाले यूपी को गाजीपुर के चार युवकों का शव आज उनके गांव पहुंचा. इस दौरान भारी संख्या में लोगों की भीड़ मौजूद रही. ताबूत में शव आते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया. इस दौरान मौके पर पुलिस बल भी मौजूद रहा. इसके बाद मृतकों का गौसपुर स्थित श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया.

15 जनवरी को प्लेन हुआ था क्रैश

दरअसल 15 जनवरी को नेपाल में यति एयरलाइंस का विमान पोखरा में क्रैश हो गया था. विमान में चार क्रू मेंबर्स समेत कुल 72 लोग सवार थे. इनमें 71 लोगों की मौत हो गई और अभी भी एक लापता है. इस विमान हादसे में गाजीपुर के चार दोस्त भी मारे गए. मृतकों की पहचान सोनू जायसवाल (28 साल), विशाल शर्मा (23 साल), अनिल राजभर (28 साल) और अभिषेक कुशवाहा (25 साल) के रूप में हुई. यह सभी गाजीपुर के कासिमाबाद क्षेत्र के रहने वाले थे. मृतकों की पहचान के बाद परिजन शव को लेकर एंबुलेंस से काठमांडू से गाजीपुर पहुंचे.

मृतकों के परिजनों को दिया गया 5-5 लाख

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे में मारे गए गाजीपुर के चारों युवकों के परिवार को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की थी. सभी मृतकों के परिवार को पांच-पांच लाख रुपये दिए जा चुके हैं. इसके अलावा सोनू जायसवाल की पत्नी को विधवा पेंशन को भी लाभ दिया जा चुका है.

Also Read: जेपी नड्डा ने गाजीपुर से फूंका मिशन 2024 का बिगुल, बोले- सही बटन दबने से मेडिकल कॉलेज, गलत से आता है माफियाराज
वीडियो हुआ था वायरल

बताते चलें कि हादसे से पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो सोन जायसवाल ही बना रहा था. सोनू ने सुबह 10 बजकर 41 मिनट पर पोखरा में प्लेन लैंड होने से 55 सेकंड पहले अपने फेसबुक पेज से लाइव स्ट्रीम शुरू किया था. जिसमें सभी खुश नजर आ रहे थे. तभी अचानक प्लेन क्रैश हो गया और चीख-पुकार मच गई. और देखते ही देखते प्लेन आग के गोले में तब्दील हो गया.

Exit mobile version