Crime News: गोरखपुर में संदिग्ध हालत में मिली नेपाली युवक की लाश, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा ‘राज’
गोरखपुर कैंट थानाक्षेत्र की नंदा नगर रेलवे अंडरपास के पास एक नेपाली युवक का शव झाड़ियों में मिला जब लोगों ने शव को देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और जांच पड़ताल में जुट गई. युवक की पहचान नेपाल के बुटवल मैंनिया के रहने वाले शिवा थापा जिसकी उम्र 27 वर्ष है.
Gorakhpur News: गोरखपुर के कैंट थानाक्षेत्र के नंदा नगर रेलवे अंडरपास के नीचे झाड़ी में एक नेपाली युवक का संदिग्ध हालत में शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि नेपाली युवक एक बस का ड्राइवर था. आस-पास के लोगों की मानें तो वह लोग नेपाली युवक के हत्या की आशंका जता रहे हैं. पुलिस इसे सुसाइड मान रही है. फिलहाल, पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है. पुलिस की मानें तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह का पता लग पाएगा.
गोरखपुर के कैंट थानाक्षेत्र की नंदा नगर रेलवे अंडरपास के पास एक नेपाली युवक का शव झाड़ियों में मिला जब लोगों ने शव को देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और जांच पड़ताल में जुट गई. युवक की पहचान नेपाल के बुटवल मैंनिया के रहने वाले शिवा थापा जिसकी उम्र 27 वर्ष है. वह नंदा नगर में किराए का मकान लेकर रहता था और बस चलाता था.
शिवा थापा की मौत की खबर मिलते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया. मृतक शिवा थापा और उसका भाई सैनिक विहार सेक्टर बी कॉलोनी में स्थित एक प्राइवेट स्कूल की बस चलाते थे. शिवा थापा के एक भाई की मृत्यु करीब 10 साल पहले हो गई थी. उसके पिता श्याम थापा स्कूल के बस के खलासी हैं. पुलिस के मुताबिक शिवा थापा गुरुवार को बस खड़ी करने के बाद घर पहुंचा और किसी काम से बाहर जाने की बात बोल कर घर से निकल गया. रात करीब 9:30 बजे घर के लोगों ने जब उसे फोन किया तो वह बोला कि रास्ते में हूं और घर लौट रहा हूं लेकिन काफी देर हो जाने के बाद भी वह घर नहीं आया. परिवार वाले चिंतित होकर उसे फोन करने लगे लेकिन उसका मोबाइल लगातार बिजी बता रहा था. परिवार के लोग पूरी रात उसकी तलाश करते रहे लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चला.
शिवा थापा का शव जिस जगह से बरामद हुआ है उसके पास से एक देसी शराब की शीशी, एक सिरिंज और एक सादा कागज भी बरामद हुआ है. ऐसे में यह आशंका जताई जा रही है कि मृतक ने यहीं बैठकर शराब पी होगी लेकिन पुलिस भी आशंका जता रही है कि उसने खुद से या फिर किसी और ने उसे कोई ऐसा इंजेक्शन दिया होगा. इससे उसकी मौत हो गई. फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले में कैंट इंस्पेक्टर शशि भूषण राय ने बताया कि मृतक के परिवार की तरफ से अभी तक कोई भी तहरीर नहीं दी गई है. अगर तहरीर मिलती है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता लग पाएगा.
रिपोर्ट : कुमार प्रदीप