IRCTC News Hindi: एनईआर ने दिल्ली रूट की 4 ट्रेन की रद्द, छह ट्रेन चलेंगी आधे रास्ते, जानें वजह…
इसके चलते 6 घंटे 40 मिनट का ब्लॉक लिया गया है. यह ब्लॉक सुबह 9.00 बजे से दोपहर 3.40 बजे तक रहेगा. इसके चलते रेल ट्रैफिक को लेकर भी ब्लाक दिया गया है. इस कारण 2 अक्टूबर को चार ट्रेन कैंसिल (रद्द) की है. इसके साथ ही शार्ट टर्मिनेशन एवं शार्ट ओरिजिनेशन भी किया गया है.
Bareilly News: उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के यार्ड में पैदल उपरीगामी पुल (एफओबी) के गर्डर रखने का कार्य 2 अक्टूबर को होगा. इसके चलते 6 घंटे 40 मिनट का ब्लॉक लिया गया है. यह ब्लॉक सुबह 9.00 बजे से दोपहर 3.40 बजे तक रहेगा. इसके चलते रेल ट्रैफिक को लेकर भी ब्लाक दिया गया है. इस कारण 2 अक्टूबर को चार ट्रेन कैंसिल (रद्द) की है. इसके साथ ही शार्ट टर्मिनेशन एवं शार्ट ओरिजिनेशन भी किया गया है.
पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) ने 15036 काठगोदाम-दिल्ली एक्सप्रेस, 25036 रामनगर-मुरादाबाद एक्सप्रेस,15035 दिल्ली-काठगोदाम एक्सप्रेस और 25035 मुरादाबाद-रामनगर एक्सप्रेस को कैंसिल किया गया है. इसके साथ ही 05331 काठगोदाम-मुरादाबाद के बीच चलने वाली विशेष गाड़ी रामपुर में शार्ट टर्मिनेशन होगी. यह गाड़ी रामपुर-मुरादाबाद के मध्य कैंसिल होंगी. 05333 एवं 05368 रामनगर-मुरादाबाद के बीच चलने वाली विशेष गाड़ी पीपलसाना में शार्ट टर्मिनेशन होगी. यह ट्रेन पीपलसाना-मुरादाबाद के मध्य निरस्त रहेगी. इसके अलावा 05332 मुरादाबाद-काठगोदाम के बीच चलने वाली विशेष गाड़ी का रामपुर से शार्ट ओरिजिनेट कर संचालन किया जाएगा.यह ट्रेन मुरादाबाद-रामपुर के बीच कैंसिल होगी.05367 मुरादाबाद-रामनगर के बीच चलने वाली विशेष गाड़ी का पीपलसाना से शार्ट ओरिजिनेट कर संचालन किया जाएगा.यह ट्रेन मुरादाबाद-पीपलसाना के बीच कैंसिल होगी. 05353 मुरादाबाद-काशीपुर के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन का पीपलसाना से शार्ट ओरिजिनेट कर संचालन किया जाएगा.यह ट्रेन मुरादाबाद-पीपलसाना के बीच कैंसिल होगी.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद