18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10वीं पास छात्रों के लिये आईटीआई लखनऊ में न्यू एज कोर्स, सीधे जाकर ले सकते हैं प्रवेश

स्किल इंडिया प्रोग्राम (Skill India Programme) के तहत युवाओं को न्यू एज कोर्स का प्रशिक्षण देने की शुरुआत हुई है. ये प्रशिक्षण ITI में दिये जाएंगे. इसमें थ्रीडी प्रिंटिंग, ड्रोन ऑपरेटर, ऑप्टिकल फाइबर स्प्लाइसर जैसे कोर्स हैं. अभी इन कोर्स की आईटीआई में प्रशिक्षण की व्यवस्था नहीं थी.

Lucknow: भारत सरकार के स्किल इंडिया प्रोग्राम कौशल भारत-कुशल भारत (Skill India Programme) व उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन आईटीआई लखनऊ (ITI Lucknow) में तीन न्यू एज कोर्स (New Age Course) की शुरुआत कर रहा है. इससे युवाओं को नई तकनीक के बारे में जानने का मौका मिलेगा. साथ ही उनकी स्किल में सुधार होगा.

ITI Lucknow में तीन नए न्यू एज कोर्स

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अलीगंज लखनऊ (ITI Lucknow) में तीन न्यू ऐज कोर्सेज (New Age Course) की शुरूआत की गयी है. प्रधानाचार्य आरएन त्रिपाठी ने बताया कि ‘न्यू एज कोर्सेज’ के अंतर्गत सेक्टर टेलीकॉम के तहत ऑप्टिकल फाइबर स्प्लाइसर (कोर्स 400 घंटे), सेक्टर इंस्ट्रूमेंटेशन के तहत इंस्टॉलर एंड आपरेटर-एडिटीव मैन्यूफैक्चरिंग (3डी-प्रिंटिंग) (कोर्स 256 घंटे), सेक्टर एयरोस्पेस एंड एविएशन के तहत ड्रोन ऑपरेटर (कोर्स 390 घंटे) का शुरू किया गया है.

12 सितंबर से ट्रेनिंग शुरू

यह कोर्स 12 सितंबर शुरू हो गये हैं. इन कोर्सो में प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक अभ्यर्थी राजकीय आईटीआई (Govt. ITI) अलीगंज, लखनऊ में आधार कार्ड, हाईस्कूल प्रमाणपत्र एवं अंकपत्र, बैंक पासबुक, जाति प्रमाणपत्र, राशन कार्ड की छायाप्रति और 4 पासपोर्ट साइज फोटो के साथ आकर किसी भी कार्यदिवस में प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं. यह प्रशिक्षण नि:शुल्क होगा. यूपी की 20 आईटीआई में न्यूज एज कोर्स (New Age Course) शुरू करने की तैयारी है.

इंडस्ट्री के विशेषज्ञ भी लेंगे कक्षाएं 

ऑप्टिकल फाइबर कोर्स टेलीक्यूनिकेशन, थ्रीडी प्रिंटिंग कोर्स इंस्ट्रूमेंटेशन और ड्रोन ऑपरेटर कोर्स एरो स्पेस एंड एविएशन सेक्टर के अंतर्गत आता है. आईटीआई लखनऊ में इन तीनों कोर्स को पढ़ाने के लिए इन विशेष इंडस्ट्री के विशेषज्ञ की कक्षाएं भी होंगी. प्रशिक्षण पूरा करने के बाद छात्रों को कौशल विकास मिशन से सर्टिफिकेट दिया जाएगा. ये प्रमाणपत्र पूरे भारत में मान्य होगा.

नये कोर्स में कुशल युवाओं की जरूरत

थ्रीडी प्रिंटिंग कोर्स में छात्रों को संबंधित सॉफ्टवेयर व हार्डवेयर,मशीन इंस्टॉलेशन का प्रशिक्षण दिया जाएगा. ऑप्टिकल फाइबर के बगैर तकनीक के बारे में सोचा नहीं जा सकता. इसलिए इस क्षेत्र में भी कुशल युवाओं की जरूरत है. इसी तरह ड्रोन ऑपरेटर का इस्तेमाल शादी-विवाह से लेकर कृषि, डोर स्टेप डिलीवरी तक हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें