यूपी रोडवेज की नई पहल, यूपीआई से यात्री कर सकेंगे टिकट का भुगतान, इन्हे दिया जाएगा पुरस्कार

इस प्रणाली के लिए परिवहन निगम की सभी बसों में एंड्रॉयड आधारित आधुनिक टिकटिंग मशीनें परिचालकों को उपलब्ध करायी गयी हैं. इन टिकटिंग मशीनों में यूपीआई विकल्प उपलब्ध है, जिसका प्रयोग करने पर टिकटिंग मशीन की स्क्रीन पर एक डायनमिक क्यूआर कोड डिस्प्ले होता है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2022 6:59 AM

Lucknow: उप्र राज्य परिवहन निगम (यूपी रोडवेज) ने यात्रियों की सुविधा के लिए प्रभावी पहल की है. अब रोडवेज की बसों में यात्री टिकट के लिए डिजिटल पेमेंट कर सकेंगे. यह सुविधा पूरे प्रदेश में लागू हो गई है.यह सुविधा पूरे प्रदेश में लागू हो गई है.रोडवेज के इस फैसले से अब बसों में यात्रियों का सफर और आसान हो गया है. इसके साथ ही सफर के दौरान फुटकर रुपये के अभाव में होने वाली दिक्कतों से भी लोगों को निजात मिल गई है.

क्यूआर कोड की सुविधा करायी जा रही उपलब्ध

प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि इसके तहत परिवहन निगम की बसों में सफर करने वाले यात्रियों को क्यूआर कोड आधारित यूपीआई के जरिए टिकट लेने की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. यात्री किसी भी यूपीआई एप-पेटीएम, गूगल-पे, फोन-पे, भीम एप आ​दि के जरिए बसों में टिकट ले सकेंगे.

परिचालकों को दी गईं आधुनिक मशीनें

इस प्रणाली के लिए परिवहन निगम की सभी बसों में एंड्रॉयड आधारित आधुनिक टिकटिंग मशीनें परिचालकों को उपलब्ध करायी गयी हैं. इन टिकटिंग मशीनों में यूपीआई विकल्प उपलब्ध है, जिसका प्रयोग करने पर टिकटिंग मशीन की स्क्रीन पर एक डायनमिक क्यूआर कोड डिस्प्ले होता है.

पायलेट प्रोजेक्ट सफल होने के बाद पूरे प्रदेश में लागू

यात्री अपने मोबाइल फोन की पेमेंट एप के माध्यम से स्कैन कर भुगतान कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि परिवहन निगम द्वारा इस प्रणाली का सफलतापूर्वक पायलेट टेस्ट करने के बाद पूरे प्रदेश की निगम बसों में यह व्यवस्था मंगलवार से प्रभावी कर दी गई है.

परिचालकों को दिया जाएगा विशेष पुरस्कार

इस सुविधा के लागू होने पर परिवहन निगम की बसों के परिचालकों को भी यूपीआई माध्यम प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया जायेगा, जिसके अन्तर्गत परिवहन निगम के प्रत्येक क्षेत्र के टाप-3 यूपीआई के माध्यम से किराया लेने वाले परिचालकों को विशेष पुरस्कार से सम्मानित करने की योजना बनायी गई है.

Also Read: High Court: सहायक अध्यापकों की नियुक्ति निरस्त मामले में बड़ा फैसला, सरकार का आदेश खारिज
विशेष प्रोत्साहन योजना लागू

विशेष प्रोत्साहन योजना अगले 15 दिनों में निगम बसों में लागू की जायेगी. इसके क्रियान्वयन के लिये प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गयी है. परिवहन निगम की इस पहल से डिजीटल भुगतान की दिशा में प्रभावी योगदान होगा और यात्रियों को भी फुटकर की समस्या से निजात मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version