23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब गाड़ियों पर जाति और धर्म लिखा तो भरना पड़ेगा भारी जुर्माना, वाहन भी होगी सीज

new motor vehicle act, caste and religion, written on vehicles, pay heavy fine, vehicle also be seized, rules in bike number plate आम तौर पर लोग अपनी गाड़ियों पर जाट, यादव, क्षत्रिय, राजपूत, ब्राह्मण, कायस्थ जैसे जाति-सूचक शब्दों का प्रयोग करते हैं. लेकिन अब ऐसा करना भारी पड़ सकता है. पकड़े जाने पर आपको भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है.

number plate rules in uttar pradesh : आम तौर पर लोग अपनी गाड़ियों पर जाट, यादव, क्षत्रिय, राजपूत, ब्राह्मण, कायस्थ जैसे जाति-सूचक शब्दों का प्रयोग करते हैं. लेकिन अब ऐसा करना भारी पड़ सकता है. पकड़े जाने पर आपको भारी जुर्माना (heavy fine) भरना पड़ सकता है.

दरअसल यह फैसला उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Government of Uttar Pradesh) ने लिया है. यूपी सरकार ऐसे जातिसूचक स्टीकर (Caste sticker) लगाने वाले लोगों की गाड़ियों को सीज करने का आदेश दिया गया है. साथ ही वैसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का भी आदेश दिया है. वाहन मालिकों का चालान भी काटने का आदेश है. इसको लेकर सभी जिलों के परिवहन अधिकारियों को आदेश दे दिया गया है.

केंद्र सरकार को ऐसी शिकायतें मिल रही थीं, जिसमें ये कहा जा रहा था कि वाहनों में जातिसूचक स्टीकर लगाने का प्रचलन बढ़ गया है. इसी के आधार पर प्रधानमंत्री कार्यालय ने यूपी सरकार को पत्र लिखकर इस प्रथा पर रोक लगाने का निर्देश दिया. जिसके बाद योगी सरकार ने फौरन संज्ञान लेते हुए सभी जिलों के परिवहन अधिकारियों को कार्रवाई करने का निर्देश दे दिया है.

Also Read: दाउद इब्राहिम का वो साथी जो 24 साल से फरार था, जमशेदपुर में धरा गया, अब खुलेंगे अंडरवर्ल्ड डॉन के कई राज

चलायी जाएगी जागरूकता अभियान

यूपी की योगी सरकार इसको लेकर पहले पूरे राज्य में जागरूकता अभियान चलायेगी. उसके बाद भी लोग नहीं मानें तो चालान काटे जाएंगे. फिर नहीं सुधार हुए तो जातिसूचक स्टीकर लगे वाहनों की सीज किया जाएगा.

Also Read: ‘कोई मां का लाल किसानों से उनकी जमीन नहीं छीन सकता, कृषि कानून के खिलाफ हो रहा दुष्प्रचार’

गौरतलब है कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग की ओर से सभी वाहनों के नंबर प्लेट को लेकर भी नियम बनाया गया है. जिसके अनुसार नंबर प्लेट पर केवल रजिस्टर नंबर के अलावा कुछ भी लिखना गैरकानूनी काम है.

Posted By – Arbind kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें