Kanpur News: 1 अप्रैल से महंगा होगा कानपुर से इटावा का सफर, बारा टोल प्लाजा पर लागू होंगी नई दरें
कानपुर देहात के बारा टोल प्लाजा से गुजरने वाले चार पहिया या उससे बड़े वाहन सवारों को एक अप्रैल से ज्यादा शुल्क देना होगा.
Kanpur News: कानपुर देहात के बारा टोल प्लाजा से गुजरने वाले चार पहिया या उससे बड़े वाहन सवारों को एक अप्रैल से ज्यादा शुल्क देना होगा. दरअसल NHAI नई दरों को लेकर तैयारी कर रहा है, फिलहाल, अभी नई दरें तय नहीं की गई हैं.
टोल प्लाजा पर ट्रैफिक से मिली राहत
दरअसलस, कानपुर-इटावा नेशनल हाइवे के बारा टोल प्लाजा पर पूर्व में पर्ची शुल्क वसूली व लेंन कम होने से वाहनों की लंबी कतारें लग जाती थीं. यहां वाहन सवार घंटों तक लेन की कतार में खड़े रहते थे इससे समय और ईंधन दोनो की बर्बादी होती थी. बाद में लेंन बढ़ने व 16 फरवरी 2021 को वाहनों में फ़ास्ट टैग अनिवार्य किये गए. जिसके बाद वाहनों की कतार में खड़े रहने की व्यवस्था पटरी पर आ पाई है.
हर वित्तीय वर्ष में बढ़ता है टोल
वहीं बिना फास्ट टैग वाले वाहनों को लेंन से गुजरने पर दोगुना शुल्क वसूला जा रहा है. व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए NHAI की ओर से हर वित्तीय वर्ष में महंगाई इंडेक्स के अनुसार टोल का शुल्क बढ़ाया जाता है.
1 अप्रैल से लागू हो सकती हैं नई दरें
बता दें कि बारा टोल प्लाजा की नई दरें 20 मार्च तक तय हो जाएंगी.1 अप्रैल की रात से टोल प्लाजा से निकलने वाले वाहन सवारों को बढ़ी हुई दरों का अनुसार ही शुल्क देना होगा
रिपोर्ट- आयुष तिवारी