Loading election data...

Agra News: एसएन मेडिकल कॉलेज के ओपीडी तक जाने के लिए बना नया मार्ग, टला शुभारंभ

Agra News: एसएन मेडिकल कॉलेज की ओपीडी के लिए जो नया रास्ता तैयार किया गया है, उसका आज से शुभारंभ होना था लेकिन निर्माण कार्य में कुछ कमी रह जाने के चलते बुधवार तक के लिए टल गया. अब इस नए मार्ग को 11 जनवरी बुधवार से शुरू किया जाएगा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2023 5:02 PM

Agra News: एसएन मेडिकल कॉलेज की ओपीडी के लिए जो नया रास्ता तैयार किया गया है, उसका आज से शुभारंभ होना था लेकिन निर्माण कार्य में कुछ कमी रह जाने के चलते बुधवार तक के लिए टल गया. अब इस नए मार्ग को 11 जनवरी बुधवार से शुरू किया जाएगा. यह जानकारी एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रशांत गुप्ता ने दी.

क्या है मामला

प्राप्त जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज प्रशासन के अनुसार सामना मरीज नेत्र रोग विभाग के सामने मजार के बगल से ओपीडी में जाने के लिए नए रास्ते का निर्माण कार्य चल रहा था. मरीजों को यहां से प्रवेश करना था और ओपीडी के रिसेप्शन हॉल से होते हुए हॉस्पिटल रोड पर निकास की व्यवस्था थी. लेकिन निर्माण कार्य पूरा ना होने के चलते आज होने वाले शुभारंभ को टाल दिया गया. अब यह रास्ता बुधवार से शुरू किया जाएगा.

एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने क्या कहा

एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रशांत गुप्ता ने बताया कि मल्टीस्पेशलिटी बिल्डिंग के पास स्थित ओपीडी तक जाने के लिए नए रास्ते का निर्माण हो रहा था. लंबे समय से इस पर निर्माण कार्य चल रहा था और इसे मंगलवार को शुरू किया जाना था. लेकिन कुछ निर्माण कार्य बाकी रहने व प्राचार्य के आगरा से बाहर जाने की वजह से आज इस रास्ते को शुरू नहीं किया गया. अब यह रास्ता बुधवार 11 जनवरी को शुरू कर दिया जाएगा.

Also Read: Kannauj Road Accident: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर पलटी बस, तीन यात्रियों की मौत, कई घायल, सीएम योगी ने जताया शोक

अभी तक मरीजों को ओपीडी जाने के लिए हॉस्पिटल रोड रिसेप्शन हॉल से होकर प्रवेश करना पड़ रहा था. रास्ता सकरा होने के चलते दो पहिया वाहन और चार पहिया वाहन ओपीडी तक नहीं पहुंच पा रहे थे. ऐसे में कई मरीजों को व्हीलचेयर द्वारा ओपीडी तक ले जाया जा रहा था. मरीजों की परेशानी को देखते हुए ही यह दूसरा रास्ता बनाया गया है. इस रास्ते से मरीज एंबुलेंस व दोपहिया वाहनों के साथ ओपीडी तक पहुंच पाएंगे.

Next Article

Exit mobile version