UP: सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन से लेकर आधार पैन लिंक तक, 1 जुलाई से बदल जाएंगे ये नियम, यहां जाने डिटेल्स

Rules to change from 1 July: उत्तर प्रदेश में एक जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह पाबंदी लग जाएगी. इससे लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी पर भी काफी असर पड़ेगा. अब ऑनलाइन ऑर्डर पर प्लास्टिक के बजाय पेपर बाउल में खाने की होम डिलिवरी होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 30, 2022 6:03 PM

Rules to change from 1 July: आज जून महीने का अंतिम दिन है और कल से जुलाई शुरू हो जाएगा. जुलाई की पहली तारीख से आपके जीवन से जुड़े कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं. इन बदलावों का सीधा असर आपके जीवन और आपकी जेब पर पड़ेगा. उत्तर प्रदेश में भी एक जुलाई से कुछ नये नियम लागू होने जा रहे हैं. आइए जानते हैं देश और प्रदेश में एक जुलाई से कौने-कौन से नये नियम लागू होने वाले हैं.

सिंगल यूज प्लास्टिक पर एक जुलाई से बैन

उत्तर प्रदेश में एक जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह पाबंदी लग जाएगी. इससे लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी पर भी काफी असर पड़ेगा. अब ऑनलाइन ऑर्डर पर प्लास्टिक के बजाय पेपर बाउल में खाने की होम डिलिवरी होगी. प्लास्टिक के बजाय लकड़ी और बांस के बने चम्मच मिलेंगे तो खाने की पैकेजिंग अनाज व पौधों से बनी पीएलए कोटेड पॉलिथिन से होगी. सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद करने के लिए प्रदेश सरकार बुधवार से रिडक्शन अवेयरनेस सर्कुलर सॉल्युशन ऐंड मॉस एंगेजमेंट (रेस) फॉर सिंगल-यूज प्लास्टिक फ्री यूपी अभियान शुरू किया है.

आधार पैन लिंक

आधार से पैन को लिंक करने को लेकर सरकार पहले से अलर्ट जारी कर चुकी है. 30 जून को आधार पैन लिंक करने की आखिरी तारीख है. अगर आपने अब तक आधार से पैन को लिंक नहीं कराया है, तो फौरन करा लें. वरना आपका पैन कार्ड ब्लॉक हो सकता है और जुर्माना भी लग सकता है.

Also Read: इंसानी खून के तस्‍करों ने यूपी के कई जिलों में फैला रखा था जाल, राजस्‍थान से दो साल आ रही थी अवैध सप्‍लाई
गैस सिलेंडर के दाम

गैस सिलेंडर की कीमत हर महीने की पहली तारीख को संशोधित की जाती है. सिलेंडर के दाम जिस तरह से लगातार बढ़ रहे हैं उसे देखते हुए अनुमान है कि 1 जुलाई को रसोई गैस की कीमतों में भी इजाफा हो सकता है.

डीमैट खाते की कराएं केवाईसी

अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो सतर्क हो जाएं. 30 जून तक अपना ट्रेडिंग अकाउंट केवाईसी करवा लें वरना आपका अकाउंट अस्थायी रूप से बंद हो सकता है. अगर ऐसा होता है तो आप न तो शेयर खरीद पाएंगे और न ही बेच पाएंगे.

Next Article

Exit mobile version