Kanpur News: कानपुर एयरपोर्ट पर बन रहे नए टर्मिनल की बिल्डिंग का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है. सब कुछ ठीक रहा तो 15 एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग प्रदेश राज्य निर्माण निगम लिमिटेड एयरपोर्ट अथॉरिटी को सौंप दिया जाएगा.
10 जनवरी को मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर टर्मिनल बिल्डिंग के काम को देखेंगे.अगर कोई खामी सामने आई तो यूपीआरएनएल उसे दूर करेगा, फिर अथॉरिटी को हैंडओवर कर देगा. इसके साथ ही एयरपोर्ट से रूमा हाईवे फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है जिसको हरहाल में 31 मार्च तक पूरा करने का लक्ष्य दिया गया है.
![Kanpur News: कानपुर एयरपोर्ट का नया टर्मिनल बनकर तैयार, इस महीने अथॉरिटी को सौंपने की तैयारी 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/51d91941-4d89-46a0-95ba-5de74b2be283/WhatsApp_Image_2023_01_02_at_12_36_41_PM__1_.jpeg)
बता दें कि कानपुर के नए एयरपोर्ट टर्मिनल से घरेलू के साथ ही अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिंग की फ्लाइटें भी जल्द ही शुरू हो जाएगी. एयरपोर्ट अफसरों का कहना है कि कानपुर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल के चालू होने के बाद मुंबई, दिल्ली और कोलकाता से विदेशों को कनेक्टिंग फ्लाइट शुरू हो जाएगी. इस कारण विमान कंपनियां कोलकाता की बंद सेवा को एक बार फिर बहाल करने की तैयारी कर रही है. इसके अलावा पुणे, हैदराबाद, गोवा की तो फ्लाइटें प्रस्तावित ही हैं. कानपुर से वाराणसी, गोरखपुर, श्रावस्ती, प्रयागराज, खजुराहो, ग्वालियर और चित्रकूट की भी फ्लाइट भी जल्द शुरू होगी. जिसके लिए विमान कंपनियां सर्वे कर रहीं हैं.
![Kanpur News: कानपुर एयरपोर्ट का नया टर्मिनल बनकर तैयार, इस महीने अथॉरिटी को सौंपने की तैयारी 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/0bd769f4-ebec-4a61-b9ca-9f4d87450c73/WhatsApp_Image_2023_01_02_at_12_36_44_PM.jpeg)
गौरतलब है कि चकेरी एयरपोर्ट पर नया टर्मिनल बनाने का काम अक्तूबर 2019 में शुरू हुआ था. जून-2022 तक यह कार्य 48 प्रतिशत ही हो पाया था. निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने की वजह से परियोजना निदेशक सहित तीन अफसरों को निलंबित किया गया था. एक्शन लेने के बाद से काम में तेजी आई हैं. वहीं जुलाई से दिसंबर तक 51 फीसदी काम हुआ है. अब नए टर्मिनल का काम पूरा हो चुका है.
![Kanpur News: कानपुर एयरपोर्ट का नया टर्मिनल बनकर तैयार, इस महीने अथॉरिटी को सौंपने की तैयारी 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/2bcd893b-da88-4d9c-baa1-70b665efc06e/WhatsApp_Image_2023_01_02_at_12_36_43_PM.jpeg)
यूपीआरएनएल के परियोजना निदेशक संजय सिंह का कहना है कि हम लोगों ने एक साथ मिलकर के काम किया है. सभी के सहयोग से लक्ष्य को पाया है अब औपचारिकता ही बची हुई है. वो भी जल्द पूरी हो जाएगी. इसी महीने बिल्डिंग को हैंडओवर कर दिया जाएगा.
रिपोर्ट: आयुष तिवारी