प्रयागराज : अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि के संदिग्ध मौत मामले में एक नया वीडियो सामने आया है. सोशल मीडिया पर वायरल इस नए वीडियो महंत नरेंद्र गिरि की मौत के तुरंत बाद बनाया गया दिखाई देता है. इस वीडियो में कमरे का पंखा चल रहा है, महंत नरेंद्र गिरि का शव जमीन पर पड़ा है और एक शीशे की टेबल पर नायलोन की पीली रस्सी पड़ी हुई है.
सोशल मीडिया पर इस नए वीडियो के सामने आने के बाद सवाल यह खड़ा किया जा रहा है कि महंत नरेंद्र गिरि का शव अगर पंखे से लटका हुआ था, तो फिर कमरे का पंखा चल कैसे रहा था? नए वीडियो में आईजी केपी सिंह संदिग्ध मौत के संबंध में प्रयागराज के बाघंबरी मठ में रहने वाले लोगों से पूछताछ करते हुए दिखाई दे रहे हैं. करीब पौने दो मिनट का यह वीडियो उस कमरे का है, जिसमें महंत नरेंद्र गिरि का शव तथाकथित तौर पर पंखे से लटका हुआ मिला था.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की शुरुआत होते ही महंत नरेंद्र गिरि शव फर्श पर पड़ा हुआ दिखाई दे रहा है और ठीक उसके बगल में महंत के तथाकथित सुसाइड नोट में उनके उत्तराधिकारी बताए जा रहे बलबीर गिरि खड़े दिखाई दे रहे हैं. वीडियो के अगले फ्रेम में एक फोटोग्राफर और एक दारोगा नजर आते हैं. इसके बाद कमरे में पड़े बिस्तर और वहां सजाई गईं तस्वीरों और सर्टिफिकेट दिखता है.
इसके बाद वीडियो में कमरे के अंदर लगा पंखा दिखाई देता है, तो घूमता हुआ नजर आ रहा है. पंखे की रॉड जिस चुल्ले में फंसी होती है, इसी चुल्ले में पीले रंग की नॉयलॉन की उस रस्सी का एक हिस्सा भी फंसा नजर आता है, जिससे बनाए गए फंदे पर महंत का शव के साथ पड़ा हुआ दिखाई दे रहा है. वीडियो में फर्श पर मृत पड़े महंत के गले में रस्सी का एक टुकड़ा भी फंसा दिखाई देता है.
Also Read: महंत नरेंद्र गिरि की मौत की सीबीआई करेगी जांच, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले
वायरल वीडियो में कुछ ही देर बाद आईजी केपी सिंह कमरे के दरवाजे पर खड़े महंत के शिष्यों से यह पूछताछ करते दिखाई दे रहे हैं. वे वहां के शिष्यों से पूछते हैं कि पंखा चल रहा था या इसे किसी ने चलाया? इस पर सुमित नाम का शिष्य पहले यह कहता है कि पंखा उसने चलाया, लेकिन जब आईजी उससे इस बारे में पूछते हैं, तो वह इसका जवाब न देकर दूसरी बातें बताना शुरू कर देता है.