Loading election data...

New Year Guidelines: कोरोना काल में इस तरह मनेगा नया साल, देश के कई राज्यों ने न्यू इयर पार्टी को लेकर जारी की गाइडलाइन

New Year 2021 Celebration Guidelines : भारत समेत पूरी दुनिया में क्रिसमस और नये साल के जश्न पर कोरोना का खौफ जारी है. कोरोना के नए स्ट्रेन (Corona New Strain) को देखते हुए ब्रिटेन समेत कई देशों ने तो दोबारा लॉकडाउन (Lockdown) भी लगा दिया है. देश के कई राज्यों ने भी नये साल के जश्न को लेकर पांबदी लगा दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2020 2:27 PM

New Year 2021 Celebration Guidelines : भारत समेत पूरी दुनिया में क्रिसमस और नये साल के जश्न पर कोरोना का खौफ जारी है. कोरोना के नए स्ट्रेन (Corona New Strain) को देखते हुए ब्रिटेन समेत कई देशों ने तो दोबारा लॉकडाउन (Lockdown) भी लगा दिया है. वहीं खुशियां मनाने को जुटने वाली भीड़ को देखते हुए देश के कई राज्यों ने होने वाले आयोजन पर फुलस्टाप लगा दिया है. आज कर्नाटक सरकार ने 23 दिसंबर से 2 जनवरी तक राज्य में नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) लगा दिया है.


कर्नाटक में लगा नाइट कर्फ्यू 

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने बुधवार को ऐलान करते हुए कहा कि सरकार ने राज्य में आज रात 10 बजे से सुबह 6 बजे के बीच तक नाइट कर्फ्यू लगाया है और ये कर्फ्यू दो जनवरी तक रहेगा. वहीं कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ के सुधाकर ने कहा कि 23 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच, रात 10 बजे के बाद कोई भी समारोह या उत्सव मनाने की अनुमति नहीं है. यह हर तरह के कार्यों पर लागू होता है.

Also Read: Kisan Andolan News: मोदी सरकार को घेरने के लिए किसानों ने बनाया ये मेगा प्लान, ब्रिटेन के सांसदों से भी मांगी मदद
महाराष्ट्र में भी हर तरह के जश्न पर है बैन 

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ये नाइट कर्फ्यू यूके में पाए जाने वाले नये रोकने के लिए किया गया है. हम राज्य में पहुंचने वाले अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों की भी निगरानी कर रहे हैं. महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के नगर निगम क्षेत्रों में 22 दिसम्बर से पांच जनवरी तक नाइट कर्फ्यू की घोषणा कर दी है. कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह छह बजे तक प्रभावी होंगी.

राजस्थान और तमिलनाडु में भी लगी है पाबंदी 

राजस्थान सरकार ने नए साल की पूर्व संध्या पर दिवाली की तरह बैन लगाने का फैसला किया है. वहीं तमिलनाडु सरकार ने भी 31 दिसंबर और 1 जनवरी, 2021 की रात को समुद्र तटों, होटलों, क्लबों और रिसॉर्ट्स पर नए साल की पार्टी करने पर प्रतिबंध लगा दिया है.

Next Article

Exit mobile version