20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News: नए साल के स्वागत के लिए तैयार गोरखपुर, चेन्नई समेत कई शहरों के लिए उड़ान होगी शुरू, तैयारी तेज

Gorakhpur News: साल 2022 में गोरखपुर से कई जगहों की नई एयरसेवा की शुरुआत हुई. जनवरी 2023 में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया का नया एवं अत्याधुनिक टर्मिनल बन कर तैयार हो जाएगा. जिसके बाद हवाई सेवा विस्तार की संभावनाएं और भी बढ़ जाएगी.

Gorakhpur News: साल 2022 में गोरखपुर से कई जगहों की नई एयरसेवा की शुरुआत हुई. जनवरी 2023 में पूर्वांचल के लोगों के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया का नया एवं अत्याधुनिक टर्मिनल बन कर तैयार हो जाएगा. इसकी नीव इस वर्ष में पड़ी थी. जिसके बाद हवाई सेवा विस्तार की संभावनाएं और भी बढ़ जाएगी. गोरखपुर से इंडिगो, स्पाइसजेट ,एयर इंडिया के 11 विमान रोजाना. मुंबई, कोलकाता , हैदराबाद, दिल्ली, लखनऊ, प्रयागराज के लिए उड़ान भरते हैं.

इन जगहों के लिए शुरू हुई हवाई सेवा

गोरखपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए चार, मुंबई के लिए तीन, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ और प्रयागराज के लिए एक-एक उड़ान भरती है. इसके अलावा गोरखपुर से चेन्नई, गोवा, भुवनेश्वर समेत कई अन्य शहरों के लिए हवाई सेवा जल्द ही शुरू करने की तैयारी है.

एयरपोर्ट के निदेशक ने क्या कहा

एयरपोर्ट के निदेशक एके द्विवेदी ने बताया कि एयरपोर्ट पर सुविधाओं के साथ ही यात्रियों की संख्या में भारी वृद्धि हुई है. पिछले वर्ष करीब सात लाख यात्रियों ने सफर किया था. इस वर्ष पिछले साल का आंकड़ा पार कर चुका है और आने वाले नए वर्ष में हवाई सेवा को और विस्तार मिलेगा.

नए साल पर होगा ये काम

एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल भवन के जनवरी 2023 में शुरू हो जाने के बाद विमानन कंपनियां कई और शहरों के लिए उड़ान सुविधा शुरू कर सकती है. नए साल में सेना से मिली भूमि पर नए भवन का निर्माण शुरू हो सकता है. पार्किंग से टर्मिनल भवन तक सब-वे बनेगा. एयरपोर्ट से अलग-अलग स्थानों के लिए टैक्सी सुविधाएं शुरू की जाएगी.

Also Read: UP Breaking News Live: नगर निगम गोरखपुर के अधिशासी अभियंता अतुल पाण्डेय को किया गया निलंबित

गोरखपुर एयरपोर्ट से वर्ष 2014–15 में 26 हजार यात्रियों ने हवाई यात्रा की थी. वर्ष 2018–19 में 2.80 लाख लोगों ने हवाई यात्रा की. वर्ष2019–20 में यह संख्या बढ़ कर 5.50 लाख हो गई. वर्ष 2021 में ये 7 लाख लोगों ने यात्रा की और वर्ष 2022 में 7 लाख आंकड़ा पार हो चुका है. योगी सरकार के आने के बाद एयरपोर्ट से अन्य जगहों के लिए हवाई सुविधा अच्छी हुई है. 

रिपोर्ट –कुमार प्रदीप,गोरखपुर 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें