13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gorakhpur News: नए साल के जश्न मनाने से पहले जान लें अपने शहर की यातायात व्यवस्था, पढ़ें ये गाइडलाइन

Gorakhpur News: गोरखपुर में नए साल को लेकर पुलिस पूरी तरह से तैयार है. आज और 1 तारीख को अगर आप घर से बाहर निकल रहे हैं तो यातायात व्यवस्था की जानकारी जरूर ले लें. क्योंकि नए वर्ष के जश्न को लेकर शहर में दो दिन डायवर्जन रहेगा.

Gorakhpur News: गोरखपुर में 31 और 1 तारीख को अगर घर से बाहर निकल रहे हैं तो यातायात व्यवस्था की जानकारी ले लें. क्योंकि नए वर्ष के जश्न को लेकर शहर में दो दिन डायवर्जन रहेगा. 31 दिसंबर और 1 जनवरी को सुबह 8:00 बजे से रात 11:00 बजे तक यातायात को बदला गया है.

गोरखनाथ मंदिर और नौकायान की तरफ गाड़ियां नहीं जाएंगी. मंदिर और पर्यटन स्थल पर सुबह से ही भीड़ जुटने की संभावना को देखते हुए कई रास्तों पर रूट डायवर्जन रहेगा. एसपी ट्रैफिक डॉक्टर एमपी सिंह ने बताया कि मंदिर की तरफ केवल पर्यटक और श्रद्धालु के ही वाहन आएंगे अन्य वाहनों को बरगदवा से खजांची की तरफ मोड़ दिया जाएगा. रूट डायवर्जन का सख्ती से पालन कराया जाएगा.

Undefined
Gorakhpur news: नए साल के जश्न मनाने से पहले जान लें अपने शहर की यातायात व्यवस्था, पढ़ें ये गाइडलाइन 4
इस रूट पर रहेगा डायवर्जन
Undefined
Gorakhpur news: नए साल के जश्न मनाने से पहले जान लें अपने शहर की यातायात व्यवस्था, पढ़ें ये गाइडलाइन 5

धर्मशाला बाजार से बरगदवा की तरफ जाने वाली समस्त ऑटो, जीप, मैजिक धर्मशाला से गंगेज चौराहा, दुर्गाबाड़ी, सूरजकुंड ओवरब्रिज, ग्रीन सिटी होते हुए अपने गंतव्य की तरफ जाएंगे. बरगदवा से आने वाले समस्त प्रकार के वाहन जिन्हें गोरखनाथ मंदिर नहीं जाना है. वह वाहन बरगदवा से बाएं मुड़ कर नकहा क्रॉसिंग, फर्टिलाइजर, खजांची होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएंगे. गोरखनाथ मंदिर में दर्शन करने वाले दर्शनार्थियों के वाहन कुष्ठ आश्रम एवं औद्योगिक संस्थान रोड तथा राम नगर चौराहे से लेबर तिराहे के बीच रोड के दोनों तरफ पार्क कराए जाएंगे.

धर्मशाला से बरगदवा की तरफ जाने वाले प्राइवेट चार पहिया वाहनों को जेपी हॉस्पिटल गली से दुर्गा वाली रोड की तरफ डायवर्ट किया जाएगा और उसे सूरजकुंड ओवर ब्रिज होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएंगे. जबकि गोरखनाथ मंदिर दर्शन करने वाले दर्शनार्थियों के चार पहिया वाहनों की पार्किंग आरपीएफ ग्राउंड के पास कराई जाएगी. बरगदवा की तरफ से आने वाले दो पहिया, तीन पहिया, चार पहिया वाहन औद्योगिक क्षेत्र से लेकर राम नगर तिराहे तक सड़क के दोनों ओर खड़े होंगे.

Undefined
Gorakhpur news: नए साल के जश्न मनाने से पहले जान लें अपने शहर की यातायात व्यवस्था, पढ़ें ये गाइडलाइन 6
  • लेबर तिराहे व इंडस्ट्रियल मोड की तरफ से आने वाले वाहन रामनगर चौराहा ,स्पोर्ट्स कॉलेज, खजांची चौराहा होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएंगे. गोरखनाथ मंदिर की तरफ दोपहिया, तीन पहिया और चार पहिया वाहनों को जाने से रोका जाएगा.

  • नौकायान पर रहेगी यह व्यवस्था पैडलेगंज से कोई भी दो पहिया, चार पहिया वाहन चंपा देवी पार्क से आगे नहीं जायेगें. पर्यटकों के वाहन चंपा देवी ग्राउंड व बाबा गंभीर दास प्रेक्षागृह के सामने सड़क पर खड़े कराए जाएंगे.

  • पैडलेगंज से नौकायान होते हुए हनुमान मंदिर, देवरिया बाईपास की तरफ जाने वाले वाहन प्रतिबंधित रहेंगे. यह वाहन पैडलेगंज से देवरिया बाईपास चौराहा होते हुए अपने गंतव्य स्थान पर जाएंगे.

  • चिड़ियाघर देखने जाने वाले वाहन की पार्किंग सहारा स्टेट और चिड़ियाघर के दाहिने रोड पर एवं बाए खाली जगह पर पार्क करायी जाएगी.

  • देवरिया की तरफ आने वाले पर्यटकों के वाहन हनुमान मंदिर तिराहा होते हुए महंत दिग्विजय नाथ पार्क में खड़े होंगे भारी वाहनों को चंपा देवी पार्क की और भेजा जाएगा.

 रिपोर्ट –कुमार प्रदीप,गोरखपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें