Bareilly News: नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में गुरुवार को एक नवविवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. मृतका के परिजनों ने जहरीला पदार्थ खिलाकर दहेज हत्या का आरोप लगाया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में गुरुवार को एक नवविवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. मृतका के परिजनों ने जहरीला पदार्थ खिलाकर दहेज हत्या का आरोप लगाया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
मौके पर पहुंची पुलिस
रामपुर जनपद के मिलक थाना क्षेत्र के कफनेरी गांव निवासी प्रदीप कुमार की पत्नी राजरानी (25 वर्ष) की बरेली के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई. पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मृतका के परिजनों ने बताया कि रामपुर के मिलक थाना क्षेत्र के ज्योरा का मजरा काशीपुरा गांव निवासी मृतका के पिता नौबत राम की बेटी राजरानी का विवाह एक वर्ष पूर्व प्रदीप कुमार के साथ हुआ था.
दोनों के बीच हुआ था झगड़ा
विवाह के बाद से प्रदीप और उसके परिजनों ने दहेज कम मिलने की बात कहकर राजरानी को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. इसके बाद बरेली में किराए के कमरे में रहकर प्रदीप कोचिंग में पढ़ाता था. यहीं पर राजरानी भी उसके साथ रहती थी. कुछ दिन पहले वह मिलक से प्रदीप के साथ रहने के लिए बरेली आई थी. यहीं पर कल शाम को दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया.
पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
मायके वालों ने आरोप लगाया कि प्रदीप ने राजरानी को इसी दौरान जहरीला पदार्थ दे दिया. इससे उसकी हालत बिगड़ गई तब प्रदीप ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया. इलाज के दौरान राजरानी की मौत के बाद प्रदीप ने उसके मायके वालों को राजरानी की मौत की सूचना दी. प्रदीप और उसके घर वाले राजरानी की लाश को अस्पताल में ही छोड़कर फरार हो गए. मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए घटना की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
रिपोर्ट -मुहम्मद साजिद, बरेली