ज्ञानवापी मामले पर अब अगली सुनवाई 12 जुलाई को, बड़ा फैसला आने की जताई जा रही उम्‍मीद

मामले की पोषणीयता (ऑर्डर 7, रूल नंबर 11 सीपीसी) पर हो रही सुनवाई में मुस्लिम पक्ष की ओर से 51 बिंदुओं पर अपनी दलीलें दी गईं. मुस्लिम पक्ष की दलीलों को सुनने के बाद जिला जज की अदालत ने सुनवाई के लिये अगली तारीख तय करते हुए 12 जुलाई मुकर्रर की गई है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 4, 2022 5:20 PM
an image

Gyanvapi Dispute case: ग्रीष्मावकाश के बाद सोमवार से जिला जज की अदालत में ज्ञानवापी केस में सुनवाई सोमवार को की गई. इसमें मुस्लिम पक्ष की ओर से अपनी दलीलें दी गईं. कोर्ट ने इस मामले में अगली तारीख 12 जुलाई तय की है. कोर्ट की कार्यवाही से जुड़े लोगों का कहना है कि संभावना है कि उस दिन कोर्ट की ओर से कोई बड़ा फैसला आ जाएगा.

51 बिंदुओं पर अपनी दलीलें दी गईं

मामले की पोषणीयता (ऑर्डर 7, रूल नंबर 11 सीपीसी) पर हो रही सुनवाई में मुस्लिम पक्ष की ओर से 51 बिंदुओं पर अपनी दलीलें दी गईं. मुस्लिम पक्ष की दलीलों को सुनने के बाद जिला जज की अदालत ने सुनवाई के लिये अगली तारीख तय करते हुए 12 जुलाई मुकर्रर की गई है. हिंदू पक्ष के वकील सुधीर त्रिपाठी ने कहा कि बातें जैसी बातें नहीं निकलीं. आज की सुनवाई में हमारा जो पैराग्राफ था वह पूरा पढ़ा गया. 7/11 पर उन्होंने एक भी प्‍वाइंट पर बहस नहीं की. कोर्ट ने इसे सुनते हुए सुनवाई कि डेट 12 जुलाई तय की है.

Also Read: ज्ञानवापी केस की सुनवाई पर हिंदू पक्ष की ओर से बने रहना चाहते हैं वकील हरिशंकर जैन, हटाये जाने पर बोले…

उन्‍होंने बताया कि सम्भवतः इस दिन इसका परिणाम आ जायेगा. आज सिर्फ दावे को पढ़ा गया और कोई बात ही नहीं रखी गई. अंजुमन इंतजामिया के वकील अभयनाथ यादव ने सिर्फ आज अपने दावे को पढ़ा. उन्होंने खुद को आज अस्वस्थ भी बताया इसीलिए 12 जुलाई डेट पड़ी है. जब मुस्लिम पक्ष अपना पक्ष रखेगा तो हम लोग भी अपना पक्ष रखेंगे.

रिपोर्ट : विप‍िन स‍िंह

Exit mobile version