Aligarh News: पीएम किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों के लिए अच्छी खबर है. किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त के 2000 रुपये कुछ घंटों बाद आ जाएगी. अगर आपने ईकेवाईसी नहीं करा रखी है तो आपकी किस्त अटक सकती है.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों को 2000 रुपए की किस्त का इंतजार था. वह कुछ घंटों में खत्म होने वाला है. 31 मई को 11वीं किस्त ट्रांसफर कर दी जाएगी. 31 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिमला में रहेंगे, जहां एक कार्यक्रम के दौरान पीएम देश भर के किसानों को किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किस्त ऑनलाइन जारी करेंगे.
Also Read: PM Kisan: पीएम-किसान योजना के लाभार्थियों के खाते में इस दिन ट्रांसफर होंगे 21,000 करोड़ रुपये
उप निदेशक कृषि डॉ यशराज सिंह ने बताया कि अलीगढ़ में 372795 किसान लाभार्थी हैं. जिले में 31 मई को प्रातः 9.45 बजे कार्यक्रम तीन स्थानों पर आयोजित किया जा रहा है. जनपद मुख्यालय पर विकास भवन सभागार में किसान लाभार्थियों के साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी भी उपस्थित रहेंगे. इसी प्रकार से प्रत्येक ब्लॉक पर भी कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें किसान लाभार्थी एवं अन्य योजनाओं का लाभ प्राप्त कर रहे लाभार्थी उपस्थित रहेंगे. कृषि विज्ञान केंद्र छेरत में आयोजित कार्यक्रम में किसान लाभार्थी उपस्थित रहकर प्रधानमंत्री कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखेंगे.
किसानों की आर्थिक स्थिति बेहतर बनाने के लिए केंद्र सरकार समय-समय पर किसानों के लिए अलग-अलग योजनाएं लेकर आती है. ऐसी ही एक योजना है पीएम किसान सम्मान निधि योजना. इस योजना के तहत किसानों के खाते में हर साल 6000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं. हर चार महीने के अंतराल पर 2000 रुपये किसानों के खाते में ट्रांसफर किए जाते हैं. अब तक किसान सम्मान निधि योजना की 10 किस्तें किसानों के खाते में पहुंच चुकीं हैं.
अगर आप किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आपको 31 मई से पहले ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा करना होगा. किसानों के खाते में 11वीं किस्त के लिए सरकार ने ईकेवाईसी की प्रक्रिया को अनिवार्य कर दिया है. प्रधानमंत्री द्वारा जारी 11वीं किस प्रकार लाभ उन्हीं पात्र किसानों को मिलेगा, जिन्होंने ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूर्ण कर ली है.
रिपोर्ट : चमन शर्मा