Gorakhpur News: गोरखपुर से NIA ने आतंकी दीपक रंगा को किया गिरफ्तार, नेपाल भागने के फिराक में था

एनआईए ने आतंकी दीपक रंगा को अरेस्ट किया है ,मीडिया रिपोर्ट के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक आतंकी दीपक रंगा को गोरखपुर से गिरफ्तार किया गया है. रंगा मोहाली स्थित पंजाब पुलिस के खुफिया विभाग के मुख्यालय पर 9 मई 2022 को रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड से हमला किया था.

By Prabhat Khabar News Desk | January 27, 2023 8:32 PM
an image

Gorakhpur News: गोरखपुर से एनआईए ने आतंकी दीपक रंगा को अरेस्ट किया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आतंकी दीपक रंगा को गोरखपुर से गिरफ्तार किया गया है. रंगा मोहाली स्थित पंजाब पुलिस के खुफिया विभाग के मुख्यालय पर 9 मई 2022 को रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड से हमला किया था. दीपक रंगा कनाडा में बसे आतंकी लखबीर सिंह और पाकिस्तान में शरण लेने वाले आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा का काफी करीबी माना जाता है.

नेपाल भागने के फ़िराक में था दीपक रंगा

इस पूरे मामले की खबर गोरखपुर पुलिस को नहीं है. दीपक रंगा के गोरखपुर के रास्ते नेपा

ल भागने की खबर एनआईए को लग गई जिसके बाद एनआईए की टीम ने गोरखपुर से रंगा को गिरफ्तार कर लिया है. बताते चलें आतंकी दीपक रंगा हरियाणा प्रदेश के झज्जर के सूरकपुर गांव का रहने वाला है. दीपक रंगा के ऊपर आरपीजी हमले में शामिल होने के अलावा हत्या सहित कई अन्य हिंसक आपराधिक मामलों में मुकदमा दर्ज है.

दीपक रंगा की गिरफ्तारी गोरखपुर पुलिस मौन
Also Read: Gorakhpur: बुजुर्ग ससुर का 28 साल की बहू पर आया दिल, मंदिर में जाकर लिए 7 फेरे, दोनों की रजामंदी से हुआ विवाह

हालांकि इस मामले में गोरखपुर पुलिस चुप्पी साधे हुई है. गोरखपुर एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया कि एनआईए ने ऑपरेशन के संबंध में गोरखपुर पुलिस को कोई सूचना नहीं दी थी. रंगा को गोरखपुर से कहां से गिरफ्तार किया गया है इसकी जानकारी नहीं है. मोहाली हमले के बाद इस मामले में एनआईए ने बीते 20 सितंबर 2022 को केस दर्ज किया था. और उस समय कुछ तथ्य सामने आए थे कि कुछ विदेशी आतंकी संगठनों के साथ मिलकर टारगेट किलिंग और हिंसक अपराधिक वारदातों को अंजाम देने के लिए देश के उत्तरी राज्यों में काम कर रहा है. जिसके बाद से एनआईए रंगा के पीछे लगी थी.आज कामयाबी मिली है.

रिपोर्ट प्रदीप तिवारी

Exit mobile version