Loading election data...

Lucknow News: लखनऊ पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, निधि हत्याकांड का आरोपी सूफियान गिरफ्तार

Lucknow News: लखनऊ के निधि गुप्ता हत्‍याकांड में फरार इनामी आरोपी सूफियान को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. सूफियान के पैर में गोली लगी, जिससे वो घायल हो गया. उसे गिरफ्तार करने के बाद केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2022 4:14 PM

Lucknow News: राजधानी लखनऊ के निधि गुप्ता हत्‍याकांड में फरार इनामी आरोपी सूफियान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दुबग्‍गा इलाके में पुलिस मुठभेड़ में सूफियान को गिरफ्तार किया गया है. मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से आरोपी घायल हो गया. फिलहाल, आरोपी को गिरफ्तार कर केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है.

बता दें कि, सूफियान पर जबरन धर्म परिवर्तन कराने का दबाव बनाने और निधि की हत्या का आरोप है.लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने सूफियान पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था. पुलिस को लगातार सूफियान की तलाश थी. इस बीच आरोपी को दुबग्गा इलाके से पुलिस मुठभेड़ से गिरफ्तार किया गया.पीड़ित परिजनों ने सूफियान पर निधि को छत से फेंकने का आरोप लगाया था.निधि की मौत के बाद से सूफियान फरार था.

दुबग्गा की डूडा कॉलोनी में 19 वर्षीय निधि परिवार सहित रहती थी. उसका पास के ब्लॉक नंबर-40 मेंं रहने वाले सूफियान नाम के युवक से परिचय था. पुलिस के मुताबिक, कुछ दिन पहले सूफियान ने उसे मोबाइल फोन दिया था. यह बात परिजनों को पता चल गई. इसकी शिकायत करने वे सूफियान के घर पहुंचे, तो दोनों परिवारों में कहासुनी हुई. इसी बीच युवती छत पर चली गई. उसके पीछे-पीछे सूफियान भी गया.

इसी दौरान अचानक से चौथी मंजिल से निधि के गिरने की आवाज सुनाई दी. लोगों ने देखा तो निधि खून से लथपथ सड़क पर पड़ी थी. परिजन बेहोशी के हालत में तत्काल उसे ट्रामा सेंटर लेकर गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि सूफियान ने निधि को छत से नीचे फेंक दिया. जिसके बाद से आरोपी फरार चल रहा था.

Next Article

Exit mobile version