Loading election data...

सीएम योगी: बहन-बेटियों की इज्जत से खिलवाड़ नहीं कर सकता कोई, गले में तख्ती लेकर घूम रहे अपराधी

उत्तर-प्रदेश निकाय चुनाव को लेकर सीएम योगी अलग-अलग शहरों में दौरे पर हैं. बुधवार को सीएम योगी खतौली दौरे के बाद मेरठ पहुंचे. जहां उन्होंने प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में अपना संबोधन दिया. मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा बाबा औघरनाथ की धरा को मैं नमन करता हूं.

By Shweta Pandey | November 30, 2022 5:34 PM

Meerut: उत्तर-प्रदेश निकाय चुनाव को लेकर सीएम योगी अलग-अलग शहरों में दौरे पर हैं. बुधवार को सीएम योगी खतौली दौरे के बाद मेरठ पहुंचे. जहां उन्होंने प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में अपना संबोधन दिया. मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा बाबा औघरनाथ की धरा को मैं नमन करता हूं. बाबा औघड़नाथ की कृपा से ही मेरठ ने पहचान बनाई है.

आजादी के समय इतिहास बनाने वाली धरती है मेरठ

सीएम अपने संबोधन में आगे कहा, हस्तिनापुर में ही भारत का इतिहास रचा गया था. आजादी के समय इतिहास बनाने वाली धरती है मेरठ. इसके हस्तशिल ने देश को एक अलग पहचान दिलाई है. अब मेरठ हब बन चुका है. यहां से अब 45 मिनट में दिल्ली पहुंच सकते हैं. यहीं नहीं यहां से बुलंदशहर, बागपत की दूरी भी कम हो गई है. देश की पहली रैपिड रेल मेरठ को मिली है.

राज्य में नक्सलवाद और आतंकवाद हुआ खत्म

सीएम योगी ने कहा, राज्‍य से नक्सलवाद और आतंकवाद खत्म हो गया है. अब यूपी पूरी तरह से दंगा मुक्त हो चुका है. यहीं नहीं पहले बहन बेटियों को स्कूल जाने में दिक्कत होती थी. अब बहन-बेटियों की इज्जत से खिलवाड़ नहीं कर सकते. अब अपराधी गले में तख्ती लेकर घूम रहे हैं. अगर महिला को छेड़ा तो अलग दिन ढेर हो जाएगा.

मेरठ स्मार्ट सिटी के रूप में हो रहा विकसित

मुख्यमंत्री ने आगे कहा मेरठ तेजी के साथ स्मार्ट सिटी के रुप में विकसित हो रहा है. डबल इंजन की सरकार ने संकट के समय हर गरीब के साथ खड़ी है. पीएम स्व निधि योजना के तहर ठेली रेहड़ी वाले को भी आर्थिक सहायता दे रहे. आवास दे रहे हैं. बिना ब्याज लोन भी दे रहे हैं. टैबलेट और स्मार्ट फोन भी दे रहे हैं, अब हमारा यूथ स्मार्ट हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version