UP: हाइकोर्ट से मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को कोई राहत नहीं, अवैध असलहा रखने का है मामला
अवैध तरीके से असलहे खरीदने के मामले में बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी के खिलाफ एसटीएफ ने कोर्ट ने चार्जशीट दाखिल की थी. लखनऊ पुलिस ने अब्बास अंसारी के दिल्ली के आवास से 6 असलहे और अलग-अलग बोर के 4,431 कारतूस बरामद किए थे.
Lucknow News: अवैध असलहा मामले में दाखिल चार्जशीट के खिलाफ इलाहाबाद हाइकोर्ट से अब्बास अंसारी को निराशा हाथ आई है. कोर्ट ने उन्हें इस मामले में कोई स्टे नहीं दिया है. अगली तारीख 23 मई तय की गई है. अब इस मामले में राज्य सरकार की ओर से सरकार 23 मई को जवाब दाखिल किया जाएगा. कोर्ट में राज्य सरकार की तरफ से AAG विनोद शाही मौजूद रहे.
Also Read: UP: गाजीपुर में मुख्तार अंसारी पर बड़ी कार्रवाई, प्रशासन ने कुर्क की 5 करोड़ की जमीन
अलग-अलग बोर के 4,431 कारतूस किए थे बरामद
अवैध तरीके से असलहे खरीदने के मामले में बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी के खिलाफ एसटीएफ ने कोर्ट ने चार्जशीट दाखिल की थी. लखनऊ पुलिस ने अब्बास अंसारी के दिल्ली के आवास से 6 असलहे और अलग-अलग बोर के 4,431 कारतूस बरामद किए थे. मुख्तार अंसारी के बेटे पर आरोप है कि उसने शूटिंग के बहाने नियम के खिलाफ कई असलहे और कारतूस खरीदे थे.
Also Read: UP: मुख्तार अंसारी के वकील की दबंगई का वीडियो वायरल, जजों के लिए कहा अपशब्द, केस दर्ज
सात हथियार की जगह 8 हथियार खरीदे
साल 2020 में लखनऊ के तत्कालीन एसएसपी कलानिधि नैथानी के आदेश पर अब्बास अंसारी के खिलाफ महानगर कोतवाली में आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी. इसके बाद डीजीपी ने एसटीएफ को इस मामले की विवेचना करने के निर्देश दिए थे. एसटीएफ की विवेचना में अब्बास के पास से देश-विदेश से खरीदे गए असलहा बरामदे हुए. इसके बाद शुक्रवार को कोर्ट में अब्बास अंसारी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई. इस मामले को लेकर कोर्ट में दाखिल की गई चार्जशीट में एसटीएफ ने कोर्ट को पूरा ब्यौरा दे दिया था. कोर्ट में दाखिल हुई चार्जशीट में बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी पर आरोप है कि निशानेबाज की हैसियत से सात हथियार की जगह उन्होंने 8 हथियार खरीदे. अब्बास ने हथियार के लाइसेंस का पता बदलवा लिया लेकिन जिला प्रशासन को सूचना नहीं दी.