Noida-Lucknow के लिए फिर शुरू हुई बस सेवा, यहां देखें टाइम

नोएडा (Noida)-लखनऊ (Lucknow) जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. नोएडा सेक्टर-35 (Noida Sector-35) के मोरना बस डिपो (Bus depot) से नोएडा-लखनऊ की यह बस दिन में दो बार रवाना होगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2021 10:33 AM

लखनऊ (Lucknow) नोएडा (Noida) रोडवेज बस सर्विस एक बार फिर से शुरु हो गई है. कोरोना (Corona) और लॉकडाउन (Lockdown) के चलते इसे बंद कर दिया गया था. नोएडा सेक्टर-35 के मोरना बस डिपो (Bus depot) से नोएडा-लखनऊ की यह बस दिन में दो बार रवाना होगी.

यह बस नोएडा से रवाना होकर 8 घंटे का सफर तय कर लखनऊ पहुंचेगी. बता दें कि कोरोना महामारी को लेकर एक लम्बे वक्त से नोएडा (Noida)-लखनऊ बस सर्विस बंद होने से यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. यात्री लगातार लखनऊ के लिए बस (Bus) चलाए जाने की मांग कर रहे थे.

लखनऊ के लिए सुबह और शाम को नोएडा से रवाना होगी

मोरना बस डिपो (Morna Bus Depot) के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक की मानें तो सुबह 7.30 बजे पहली बस नोएडा से लखनऊ के लिए रवाना होगी. वहीं दूसरी बस शाम 7.30 बजे नोएडा के मोरना डिपो से लखनऊ जाएगी. बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के ऑनलाइन टिकट भी बुक कराई जा सकती है. अच्छी बात यह है कि बस सर्विस के शुरु होते ही पहले दिन यात्रियों की खासी भीड़ लखनऊ के लिए रवाना हुई है.

Also Read: पुलिस जवान कृपया ध्यान दें : पुलिस फोर्स में दाढ़ी रखना संवैधानिक अधिकार नहीं – इलाहाबाद हाई कोर्ट का आदेश
सीसीटीवी से रखी जाएगी नजर

बस टर्मिनल के शुरू होने पर जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाएं जाएंगे. इसके अलावा एक खास पुलिस चौकी भी बनाई जाएगी. इसमें तैनात पुलिसकर्मी किसी भी वारदात पर तुरंत एक्शन लेंगे. इसके साथ ही निजी सुरक्षा गार्ड भी बस टर्मिनल पर तैनात करने की योजना है.

Also Read: UP School Reopen News: आज से खुले छठी से 8वीं तक के स्कूल, इन नियमों का करना होगा पालन

आपको बता दें कि कोरोना महामारी के चलते सरकार की ओर से सभी बसों को बंद कर दिया गया था. बाद में जैसे-जैसे मामले कम हुए वैसे-वैसे बसों का संचालन शुरू हुआ. वहीं लखनऊ (Lucknow) नोएडा (Noida) रोडवेज बस सर्विस शुरू होने का यात्री कबसे इंतजार कर रहे थे. जिसके बाद अब जाकर या सेवा शुरू हुई.

Posted By Ashish Lata

Next Article

Exit mobile version