उत्तर प्रदेश के नोएडा में रविवार देर रात एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग से एक व्यक्ति की मौत हो गई.बॉल पेन बनाने वाली एक कंपनी में देर रात आग लग गई. आग पर काबू पाने की कोशिस सुबह तक भी जारी रही. आग की तेज लपटों में झुलसकर एक मौत की पुष्टि की जा चुकी है. हालांकि पूरे नुकसान के बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता.
जानकारी के मुताबिक, नोएडा के H-90 सेक्टर-63 स्थित बाल पेन बनाने वाली एचएम ट्विस्ट कंटेनर प्रा0 लिमिटेड कंपनी में आग लगी है. अचानक आग की लपटें तेजी से बढ़ने लगी. जिसे वहां तैनात सुरक्षाकर्मी ने बुझाने की पुरी कोशिस की. जिस दौरान वह पूरी तरह झुलस गया. और उसकी मौत हो गई. देखते ही देखते आस-पास भी हड़कंप मच गया. आग की लपटें इतनी तेज थी कि पूरी बिल्डिंग को आग ने अपने चपेट में ले लिया.
Noida: One dead after fire broke at a factory in Sector-63 last night. Fire has been doused. pic.twitter.com/75UuKvWHpb
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 10, 2020
Also Read: अयोध्या: अगस्त के अंत में मस्जिद का तय हो सकता है मॉडल, लखनऊ में होगी ट्रस्ट की पहली बैठक
मिडिया रिपोर्ट के अनुसार, घटना में आग से झुलसकर मरने वाले गार्ड की पहचान संदीप कुमार (23 वर्ष) के रूप में हुई है. जो बहराइच के जगतापुर थाना अंतर्गत सफीपुर गांव का निवासी था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने के काम में लगी है. मिल रही जानकारी के मुताबिक आग को काफी हद तक नियंत्रित कर लिया गया है. हालांकि, अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya