Noida News: नोएडा सेक्टर 21 में वॉउंड्री वॉल गिरने से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. जल वायु विहार सोसायटी की वॉउंड्री वॉल गिरने से कुल 13 लोग दब गए. जिसमें नौ लोग घायल हो गए, घायलों में एक की हालत गंभीर बनी हुई है. सभी का उपचार जारी है. फिलहाल, पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर मौजूद है. घटना पर सीएम योगी ने दुख जताया है.
#WATCH | UP: Rescue operations underway in Noida Sector 21 where a wall collapsed this morning.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 20, 2022
DM Suhas LY says, "We have received info of 2 deaths each (total 4) at District Hospital & Kailash Hospital, it is being verified. We're also ascertaining details on the injured." pic.twitter.com/FTXAVVvarm
घटना के संबंध में डीएम सुहास एलवाई ने बताया कि, ‘हमें जिला अस्पताल और कैलाश अस्पताल में 2-2 मौतों (कुल 4) की सूचना मिली है, इसकी पुष्टि की जा रही है. हम घायलों के विवरण का भी पता लगा रहे हैं.
नोएडा सेक्टर 21 में वॉउंड्री वॉल गिरने से बड़े हादसे की खबर सामने आई है. यहां निर्माणाधीन दीवार गिरने से चार लोगों के मौत की सूचना है. वहीं, मलबे में फंसे नौ लोगों को बाहर निकाल लिया गया है, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. सभी काम करने वाले मजदूर बदायूं के रहने वाले हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार, बाउंड्री वॉल की नाली मरम्मत के दौरान बाउंड्री वॉल गिरने से हादसा हुआ है. यहां कुल 13 मजदूर काम कर रहे थे.
#UPCM @myogiadityanath ने जनपद गौतमबुद्धनगर में दीवार गिरने से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) September 20, 2022
मुख्यमंत्री जी ने वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर तत्काल पहुंचकर युद्धस्तर पर राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं।
गौतमबुद्धनगर में दीवार गिरने से हुई जनहानि पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर तत्काल पहुंचकर युद्धस्तर पर राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए उनके उपचार की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक मदद का ऐलान किया है.
हादसे में मृतकें की पहचान- पप्पू (25) पुत्र नेम सिंह, पुष्पेंद्र यादव (25) पुत्र भगवान सिंह (थाना मुजरिया), पन्नालाल यादव (25) पुत्र झंडू, अमित यादव (18) पुत्र धनपाल, धर्म वीर पुत्र रामनिवास गांव सॉन्ग थाना जरीफनगर जिला संभल के रूप में की गई है. इसके अलावा घायलों में पंकज पुत्र सोमवीर सिंह (थाना मुजरिया), संजीव पुत्र भगवान सिंह, नन्हे पुत्र उरवान सिंह, विनोद पुत्र राम सिंह, दीपक पुत्र नरेश, ऋषि पाल पुत्र ज्ञान सिंह निवासी गांव सॉन्ग थाना जरीफनगर (संभल), जोगेंद्र पुत्र राजपाल निवासी बमोरी थाना सहसवान के रूप में की गई है.