नोएडा में गालीबाजी के वीडियो वायरल होने के बाद सामने आई थप्पड़बाज महिला, गार्ड ने कहा- मुझे न्याय चाहिए

महिला पेशे से प्रोफेसर है. इस मामले में गार्ड के द्वारा पुलिस में शिकायत भी की गई लेकिन सिर्फ महिला का 151 में चालान कर मामले में खानापूर्ति कर दी गई. इस घटना के बाद गार्डों में रोष भी देखने को मिल रहा है. उनका कहना है कि पुलिस की कार्रवाई नाकाफी है. घटना शनिवार करीब साढ़े 11 बजे की बताई जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2022 5:23 PM

Noida Viral Video: नोएडा का रहन-सहन लगता है काफी तनावपूर्ण हो गया है. सोशल मीडिया में अब एक थप्पड़बाज महिला की वीडियो वायरल हो रही है. इससे पहले कथित भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी और गालीबाज महिला वकील के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं. अब यह तीसरा वायरल वीडियो नोएडा के क्लियो काउंटी सोसाइटी का बताया जा रहा है. इसमें एक महिला गार्ड को थप्पड़ मारती नजर आ रही है.

जानकारी के मुताबिक, महिला पेशे से प्रोफेसर है. इस मामले में गार्ड के द्वारा पुलिस में शिकायत भी की गई लेकिन सिर्फ महिला का 151 में चालान कर मामले में खानापूर्ति कर दी गई. इस घटना के बाद गार्डों में रोष भी देखने को मिल रहा है. उनका कहना है कि पुलिस की कार्रवाई नाकाफी है. घटना शनिवार करीब साढ़े 11 बजे की बताई जा रही है. महिला ने गेट खोलने में हुई देरी के बाद गार्ड को दनादन कई थप्पड़ जड़ दिए. इसका वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया. घटना के बाद गार्ड द्वारा पोलिस को सूचना भी दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और महिला का 151 में चालान कर दिया गया. हालांकि, गार्ड का कहना है कि यह एक्शन काफी नहीं है. महिला ने कहा कि किसी पर भी हाथ उठाना उचित नहीं था. इसके लिए वह गार्ड से माफी भी मांगेंगी. लेकिन साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि जिस तरह से गार्ड सचिन ने उनके साथ व्यवहार किया था, वह उचित नहीं था.

Next Article

Exit mobile version