9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Noida News : नोएडा में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, पुलिस ने तीन को दबोचा

Noida News : सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ जिसके बाद बुधवार को हिंदूवादी संगठन से जुड़े कुछ लोगों ने थाना सेक्टर 20 पहुंचे और नाराजगी जताई.

Noida News : नोएडा में धार्मिक जुलूस के दौरान पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार नोएडा में मंगलवार को ईद मिलाद- उल- नबी के मौके पर शहर में जुलूस निकाला गया. इस जुलूस में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाये गये. पुलिस ने मामले को लेकर हरकत में आई और तीन लोगों को गिरफ्तार किया.

खबरों की मानें तो सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ जिसके बाद बुधवार को हिंदूवादी संगठन से जुड़े कुछ लोगों ने थाना सेक्टर 20 पहुंचे और नाराजगी जताई. मामले को लेकर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) राजेश एस ने बताया कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद उसकी जांच की गई. जांच में यह पाया गया कि कुछ लोग जुलूस के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. उसके आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस ने मोहम्मद जफर, समीर अली तथा अली रजा को गिरफ्तार कर लिया है.

आगे राजेश एस ने बताया कि मामले में फरार चल रहे कुछ लोगों की पुलिस तलाश कर रही है.

भाषा इनपुट के साथ

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें